एयर इंडिया को खरीदने का प्लान तैयार, 88 साल बाद फिर टाटा की हो जाएगी कंपनी!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2020 02:26 PM

plan to buy air india ready after 88 years tata company will be again

संकट से जूझ रही विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए 17 मार्च तक बोलियां मंगाई गई हैं। टाटा समूह इसमें अपनी दावेदारी को लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है। सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा समूह एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की तैयारी कर...

नई दिल्लीः संकट से जूझ रही विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए 17 मार्च तक बोलियां मंगाई गई हैं। टाटा समूह इसमें अपनी दावेदारी को लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है। सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा समूह एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रहा है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मिलकर इस अधिग्रहण को स्वरूप देने के लिए काम शुरू कर चुके हैं।

टाटा समूह की योजना में एयर एशिया इंडिया का मर्जर और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हैं। बता दें कि एयर एशिया इंडिया में टाटा समूह की हिस्सेदारी 51 फीसदी है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की 100 फीसदी सब्सिडियरी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की मंजूरी के लिए मलयेशिया के कारोबारी टोनी फर्नांडिस से भी संपर्क किया है। टोनी फर्नांडिस की एयर एशिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरधारक समझौते के अनुसार, अगर टोनी समझौते के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो टाटा समूह किसी अन्य बजट एयरलाइंस में 10 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं कर सकता।

जेआरडी टाटा ने की थी शुरुआत
टाटा समूह, जिसने 88 साल पहले एयर इंडिया की नींव रखी थी। जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया की 1932 में शुरुआत की थी। पिछले साल जब सरकार ने एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मंगवाई थीं, तब भी टाटा समूह द्वारा इसको खरीदने की बात उठी थी। हालांकि तब समूह इसको खरीदने से पीछे हट गया था।

एयरलाइंस की स्थापना के बाद कराची से बंबई तक हवाई जहाज को उड़ाया गया था। 1946 में टाटा एयरलाइंस पब्लिक हो गई और इसका नाम बदलकर के एयर इंडिया कर दिया गया। 1953 में एयरलाइंस को सरकार ने खरीद लिया था। हालांकि जेआरडी टाटा 1978 तक इस एयरलाइंस से जुड़े रहे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!