पीएम मोदी की घोषणा के एक माह में ही PSU कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले हुए मालामाल

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Sep, 2023 02:36 PM

pm modi s announcement psu invested shares companies became rich

10 अगस्त को संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को पब्लिक सैक्टर की कंपनियों में निवेश करने का मंत्र दिया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद पब्लिक सैक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया...

बिजनेस डेस्क (विशेष): 10 अगस्त को संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को पब्लिक सैक्टर की कंपनियों में निवेश करने का मंत्र दिया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद पब्लिक सैक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) में लिस्टेड 55 पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग कंपनियों में से 80 प्रतिशत के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को उनके इंवैस्ट पर एक महीने के भीतर ही 85 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इनमें सबसे ज्यादा तेजी कोच्ची शिपयार्ड के शेयर में आई है और यह शेयर पिछले एक महीने में ही करीब 84 फीसदी बढ़ चुका है।

सरकारी सैक्टर के बैंकों में भी आई तेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद पब्लिक सैक्टर की अन्य कंपनियों के साथ- साथ पब्लिक सैक्टर के बैंकों में भी तेजी देखने को मिली है और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक के निवेशकों को पिछले एक महीने में करीब 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है। 

क्या था निवेशकों के लिए मोदी का गुरुमंत्र 
शेयर बाजार में रूची रखने वाले निवेशकों को मेरा यह गुरु मंत्र है कि एल.आई.सी. और एच. ए. एल. जैसी सरकारी कंपनियों को कोई भी विपक्ष गाली दे तो इसमें निवेश कीजिए आपको इसका फायदा होगा।

बी.एस.ई. पी.एस.यू. इंडैक्स

  • 9 अगस्त- 11, 468
  • 8 सिंतबर- 12,385.36
  • तेजी- 8%
     
पी.एस.यू 9 अगस्त का रेट 8 सितंबर का रेट तेजी % में
कोचिन शिपयार्ड 659.50 1,214.10 84.09
एम.एम.टी.सी. 38.15 65.00 70.38
आई.आर.एफ.सी. 48.95 77.40 58.12
जी.एम.डी.सी. 170.70 275.50 50.85
एस.टी.सी. 91.55 135.50 48.01
भेल 101.25 144.80 43.01
रेल विकास निगम लिमिटेड 127.15 162.75 28.00
इरकान इंटरनैशनल 106.45 133.50 25.41
आर.ई.सी.लिमिटेड 217.85 269.90 23.89
राइटस लिमिटेड 470.65 549.00 16.65
पी.एफ.सी.एल. 270.05 306.40 13.46
आई.आर.सी.टी.सी 648.65 724.90 11.76
एन.टी.पी.सी.  218.70 240.50 9.97

 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!