PNB का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार, यह मुकाम हासिल करने वाला देश का तीसरा सरकारी बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Dec, 2023 06:26 PM

pnb achieved this milestone market cap crossed one lakh crore

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। पीएनबी यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा सरकारी बैंक है। बैंक के शेयरों में पिछले छह महीने में 80 फीसदी से भी अधिक तेजी आई है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह दो फीसदी...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। पीएनबी यह उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा सरकारी बैंक है। बैंक के शेयरों में पिछले छह महीने में 80 फीसदी से भी अधिक तेजी आई है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह दो फीसदी की तेजी के साथ 92 रुपए पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। कीमत में तेजी के साथ इसके वॉल्यूम में भी काफी ग्रोथ देखने को मिली। बीएसई पर बैंक का शेयर 1.48% तेजी के साथ 91.24 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप 1,00,464.51 करोड़ रुपए पहुंच गया।

पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैप पहली बार एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। पीएनबी से पहले एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं। इस साल पीएनबी के शेयर में 60 फीसदी की तेजी आई है जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 80 फीसदी का उछल आ चुका है। पिछले दो साल में इसमें 125 फीसदी तेजी देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट कई गुना उछलकर 1,756 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह 411 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 20 फीसदी उछलकर 9,923 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले यह 8,271 करोड़ रुपए थी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!