अनुच्छेद 370: बढ़ सकते हैं कश्मीरी फलों के दाम, घाटी से नहीं आ रहे ट्रक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Aug, 2019 05:07 PM

prices of kashmiri fruits may increase trucks are not coming from the valley

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से ही राज्य में तनाव की स्थितियां बनी हुई हैं। अनुच्छेद 370 का असर कश्मीर के फलों पर भी पड़ रहा है। कश्मीरी सेब, बेर, आलूबुखारा, नाशपाती, आदि जैसे कई फल बाजार में नहीं पहुंच...

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से ही राज्य में तनाव की स्थितियां बनी हुई हैं। अनुच्छेद 370 का असर कश्मीर के फलों पर भी पड़ रहा है। कश्मीरी सेब, बेर, आलूबुखारा, नाशपाती, आदि जैसे कई फल बाजार में नहीं पहुंच पाए हैं। इनकी आमद घटने की वजह से बाजार में कश्मीरी फलों की किल्लत हो सकती है। 

PunjabKesari

बाजारों से गायब हो सकते हैं कश्मीरी फल
कश्मीर में हर साल बड़ी मात्रा में सेब का उत्पादन होता है और फिर यह देश के कई राज्यों में भेजा जाता है लेकिन तनावपूर्ण स्थिति के चलते इस वर्ष बाजारों से कश्मीरी सेब व अन्य फल गायब हो सकते हैं। ऐसे में इनकी कीमतें भी बढ़ जाएंगी। जिन ट्रकों से फलों की सप्लाई हो रही है, उनके मालिकों ने इस सप्ताह भाड़े में 30 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसलिए फलों के दाम में इजाफा होना संभव है।

PunjabKesari

बढ़ जाएंगे फलों के दाम
दिल्ली की थोक मंडी में एक किलो सेब 50 रुपए में मिल रहा है। हालांकि सेब की अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से इसका दाम भी अलग-अलग है। पिछले सप्ताह तक सेब की कीमतें स्थिर थी लेकिन व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में अगर सेब उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इनके दाम में पांच से 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है। वहीं नाशपाती और बेर की कीमतों में भी 10 से 12 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। फिलहाल दिल्ली की थोक मंडी में एक किलो बेर की कीमत 35 रुपए हैं। वहीं एक किलो नाशपाती 50 रुपए के भाव से मिल रही है। 

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर में सेब के उत्पादन से लेकर उसकी बिक्री तक के कार्य में करीब 35 लाख लोग जुड़े हैं। इसलिए तनावपूर्ण स्थिति के कारण न केवल फलों की महंगाई बढ़ेगी बल्कि इसका असर कई लोगों पर पड़ेगा। अगर स्थिति समान होने में अधिक समय लगता है तो बाजारों में इन फलों की कीमत काफी बढ़ जाएगी, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!