निवेश गिरने पर राहुल का तंज : मोदी जी, जेतली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jan, 2019 10:30 PM

rahuls taint on falling investment modiji jaitley ask them to spin this too

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में नया निवेश पिछले 14 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने ‘माउथपीस’ अरुण जेतली से कहें कि इसे भी कुछ अलग तरीके से पेश करें।...

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में नया निवेश पिछले 14 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने ‘माउथपीस’ अरुण जेतली से कहें कि इसे भी कुछ अलग तरीके से पेश करें।  

गांधी ने निवेश गिरने से जुड़ी खबर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा,‘’मोदी जी, यह बहुत खराब लग रहा है। क्या कृपया आप अपने ‘माउथपीस’ जेतली से इसे स्पिन कराने के लिए कह सकते हैं।‘‘इससे पहले, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, ‘‘हाल के समय में तीन रिपोर्ट सामने आई हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में बैंक जालसाजी के मामलों में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। क्या यह सरकार आरबीआई के गवर्नर को फिर बदलेगी?’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रा लोन का एनपीए दोगुना हो गया है। क्या यही वजह है कि अब सरकार के लोगों की तरफ से मुद्रा लोन पर ज्ञान सुनने को नहीं मिलता? एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक निवेश पिछले 14 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है?’’ 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!