खाने की खराब क्वॉलिटी पर रेलवे ने 16 कैटरर्स को काम से हटाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jul, 2018 10:42 AM

railways terminates 16 caterers contracts for poor quality food overcharging

ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर खराब खाने से परेशान यात्रियों की शिकायतों का सिलसिला आम ही बात हो गई है। ऐसी ही शिकायतों पर ऐक्शन लेते हुए रेलवे ने 16 कैटरर्स को काम से हटा दिया है।

नई दिल्लीः ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर खराब खाने से परेशान यात्रियों की शिकायतों का सिलसिला आम ही बात हो गई है। ऐसी ही शिकायतों पर ऐक्शन लेते हुए रेलवे ने 16 कैटरर्स को काम से हटा दिया है। शुक्रवार को राज्यसभा रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने कहा कि यात्रियों की शिकायतों पर ऐक्शन लेते हुए इनके कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर दिए गए।  

PunjabKesari

चाय की केतली के साथ वेंडर्स के टॉइलट से बाहर निकलने के एक वायरल विडियो के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि वेंडर ने टॉइलट के पानी से चाय बनाई थी लेकिन इस मामले में शामिल कैटरर के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया गया। 

PunjabKesari

बता दें कि पिछले दिनों चारमीनार एक्सप्रेस का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वेंडर चाय के साथ टॉइलट से निकलता दिख रहा है। ऐसी गलतियों पर जीरो-टोलरेंस की नीति का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा, 'वित्त वर्ष 2017-18 में हमने 16 कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द कर दिया और कैटरिंग सर्विसेज में चूक पर 4.87 करोड़ रुपए का फाइन लगाया गया।' 

PunjabKesari

'टॉइलट में आपात बटन की योजना नहीं' 
रेल राज्य मंत्री ने टॉइलट्स में इमरजेंसी बटन के सवाल पर कहा कि ऐसी फिलहाल कोई योजना नहीं है। रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने संबंधी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सुझावों में रेलगाड़ियों के शौचालयों को आपात बटन से लैस करने का भी सुझाव मिला था। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी को आपात स्थिति में रोकने के लिए प्रत्येक डिब्बे में अलार्म चेन सिस्टम की सुविधा पहले से दी जा रही है। इसलिए आपात बटन लगाने के विचार पर फिलहाल विचार नहीं किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!