म्यूचुअल फंड की 24 स्कीमों में जोखिम, इनमें निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रु.

Edited By Radhika,Updated: 12 Jan, 2024 12:48 PM

rs 1 7 lakh crore of investors are at risk in 24 schemes of mutual funds

मुंबई देश के 17 म्यूचुअल फंड्स की 24 स्कीम फाइनेंशियल स्ट्रेस से जूझ रही हैं। आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक इन ओपन डेटेड स्कीम में निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपए लगे हैं।

बिज़नेस डेस्क: मुंबई देश के 17 म्यूचुअल फंड्स की 24 स्कीम फाइनेंशियल स्ट्रेस से जूझ रही हैं। आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक इन ओपन डेटेड स्कीम में निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपए लगे हैं। इनमें आगे नकदी संकट हो सकता है। यानी इन स्कीम में निवेशकों के धन निकालने में जोखिम की आशंका है। ऐसे में फंड हाउस को तत्काल जोखिम दूर करने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई से सितंबर के बीच तीन माह की स्टडी में यह स्ट्रेस पाया गया। देश में चल रही सभी 299 म्यूचुअल फंड स्कीम की स्ट्रेस टेस्टिंग की गई हैं। इनमें निवेशकों के 12.4 लाख करोड़ रुपए लगे हैं। यानी सिर्फ 8% म्यूचुअल फंड स्कीम में तनाव है। सेबी के नियमों के तहत सभी ओपन एंडेड डेट स्कीम की हर माह स्ट्रेस टेस्टिंग होती है। इसमें सभी तरह की जोखिमों का अध्ययन किया जाता है, जिसमें स्कीम के निवेशकों द्वारा पैसे निकालने के समय पैदा होने वाली जोखिम की स्थिति भी शामिल है।

PunjabKesari

गाइडलाइंस के मुताबिक सभी म्यूचुअल फंड स्कीम चलाने वाली कंपनियों के लिए एक तयशुदा तरलता अनुपात रखना जरूरी है। पर्सनल लोन से ज्यादा कृषि सेक्टर में एनपीए बढ़ रहा रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों के कृषि कर्ज का ग्रॉस एनपीए 7% पर पहुंच गया है। कुल एनपीए में इस सेक्टर की हिस्सेदारी 26.9% है। वहीं, पर्सनल लोन का ग्रॉस एनपीए 1.3% है। कुल एनपीए में इस सेक्टर की हिस्सेदारी 12.9% ही है। 5 करोड़ से ज्यादा कर्ज लेने वाले बड़े कर्जदाताओं की कुल कर्ज में हिस्सेदारी - 44.5% लेकिन ग्रॉस एनपीए में इनकी हिस्सेदारी 51.8% है। वहीं, देश के 100 सबसे बड़े कर्ज लेने वालों की कुल कर्ज में हिस्सेदारी 35.8% है। लेकिन इनकी एनपीए में हिस्सेदारी जीरो है। यानी सबसे बड़े कर्जदार समय पर अदायगी कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!