SBI ने फिर ग्राहकों को किया Alert, इस बार ऐप को लेकर दी चेतावनी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2020 01:32 PM

sbi again alerts alert to customers this time warning about the app

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट करता रहता है। इस बार बैंक ने ग्राहकों को ऐप को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट करता रहता है। इस बार बैंक ने ग्राहकों को ऐप को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते SBI ने खतरनाक बैंकिग वायरस से अलर्ट किया। बैंक ने बताया कि Cerberus नाम के खतरनाक मैलवेयर की मदद से अकाउंट होल्डर्स को निशाना बनाया जा रहा है। यह मैलवेयर फेक एसएमएस भेजकर यूजर्स को बड़े ऑफर्स के बारे में जानकारी देता है और अनजान लिंक्स पर क्लिक करवाने या फिर ऐप्स डाउनलोड करने के बाद उन्हें शिकार बना लेता है। ऐसे ऐप्स का मकसद अकाउंट होल्डर्स के पैसों पर हाथ साफ करना है।

PunjabKesari

बैंक का कहना है कि कुछ मोबाइल ऐप से आपके फोन को खतरा हो सकता है क्योंकि ये ऐप निजी जानकारियां चुरा सकती है।

PunjabKesari

SBI ने दी फोन के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स

  • बैंक ने कहा- अपने मोबाइल फोन में हमेशा ऑथराइज्ड जगह से ही ऐप डाउनलोड करें यानी गूगल प्ले स्टोर्स और ऐप्पल स्टोर्स से ही ऐप डाउनलोड करनी चाहिए।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद, उसे परमिशन देते वक्त सावधानी बरतें
  • किसी भी ऐप में अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स Save नहीं करें
  • ऐप को डाउनलोड करने से पहले एक बार उसका रिव्यू भी जरूर देखना चाहिए
  • अपने मोबाइल फोन का स्फॉटवेयर हमेशा अपडेट रखें
  • कभी भी किसी छूट और अन्य फ्री ऑफर के बहकावे में न आएं
  • आपके पास आए किसी भी फॉरवर्ड मैसेज पर क्लिक करें। ये आपकी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं।

इससे पहले SBI ट्रोजन मैलवेयर वायरस को लेकर भी अलर्ट कर चुका है। ये वायरस यूजर्स के बैंकिंग डीटेल्स चोरी करने का काम करता है। इन डीटेल्स में क्रेडिट कार्ड नंबर्स, सीवीवी और बाकी डेटा शामिल है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!