SBI कार्ड आईपीओ को तीसरे दिन दोपहर तक 2.51 गुना अभिदान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Mar, 2020 01:59 PM

sbi card ipo subscribed 2 51 times till noon on third day

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बोली लगाने के तीसरे दिन बुधवार को 2.51 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के तहत दोपहर 12 बजे तक कुल 25,12,78,800 शेयरों के लिए बोलियां मिली जबकि निर्गम

नई दिल्लीः एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बोली लगाने के तीसरे दिन बुधवार को 2.51 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के तहत दोपहर 12 बजे तक कुल 25,12,78,800 शेयरों के लिए बोलियां मिली जबकि निर्गम का आकार 10,02,79,411 शेयरों का है। 

आईपीओ में 500 करोड़ रुपए का नया निर्गम शामिल है और 13,05,26,798 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है, जिसमें 3,66,69,589 शेयरों का ‘‘एंकर पोर्शन'' शामिल है। इसके तहत संस्थागत निवेशकों को आईपीओ से पहले शेयर खरीदने का मौका मिलता है। बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 750-755 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

एसबीआई कार्ड को आईपीओ के जरिए लगभग 10,355 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए जुटाए हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए यह निर्गम बुधवार को बंद हो जाएगा, जबकि अन्य सभी बोलीदाताओं के लिए यह गुरुवार को बंद होगा। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस पेशकश के मैनेजर हैं। भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!