शक्तिकांत दास ने RBI गवर्नर का पदभार संभाला, सामने होंगी 5 बड़ी चुनौतियां

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2018 12:51 PM

shastikanta das takes charge as rbi governor faces 5 big challenges

उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास आज नए आरबीआई गवर्नर के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे।

बिजनेस डेस्कः उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास ने आज नए आरबीआई गवर्नर के तौर पर अपना पदभार संभाला है।आरबीआई के नए गवर्नर के सामने न सिर्फ पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के अधूरे कामों का भारी भरकम एजेंडा है बल्कि उन्हें आरबीआई की साख सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी भी निभानी होगी। इसके अलावा नए गवर्नर से बाजार को उम्मीद है कि वो नकदी की किल्लत को भी खत्म करेंगे।

PunjabKesari

नोटबंदी और जीएसटी जैसे अहम आर्थिक फैसलों को लागू करने वाले दास को सिविल सेवा से रिटायरमेंट के बाद केन्द्र सरकार के वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त कर दिया गया था। दास ऐसे समय में रिजर्व बैंक की कमान संभाल रहे हैं जब रिजर्व बैंक के सामने केन्द्र सरकार से चल रही स्वायत्तता की खींचतान के साथ-साथ सुस्त घरेलू अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं।

PunjabKesari

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के सामने 5 चुनौतियां

  • शक्तिकांत दास के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन्दीय रिजर्व बैंक की साख को बचाने की है। जिस तरह से पिछले दो गवर्नर उर्जित पटेल और रघुराम राजन ने केन्द्र सरकार से खींचतान के बीच इस्तीफा दिया, दास के सामने जल्द से जल्द इस खींचतान को खत्म करते हुए केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता को सुनिश्चित करना होगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सभी देशों के केन्द्रीय बैंक बेहद अहम किरदार निभाते हैं और अपनी सरकारों से स्वायत्त रहना इनके लिए आदर्श स्थिति है। ऐसे में दास को बतौर आरबीआई गवर्नर इस चुनौती पर खरा उतरना है। खास बात है कि मौजूदा समय में दास जी-20 संगठन में केन्द्र सरकार के शेरपा (प्रतिनिधित्व करने वाले) भी हैं।
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर को तीन साल के लिए नियुक्त किया जाता है। आमतौर पर वैश्विक अर्थव्यवस्था में गवर्नर की साख को देखते हुए कार्यकाल को बढ़ा दिया जाता है जिससे केन्द्रीय बैंक के गवर्नर को 15 से 20 साल की अर्थव्यवस्था को संचालित करने का पर्याप्त समय मिल जाए। जहां रघुराम राजन का कार्यकाल नहीं बढ़ा, वहीं उर्जित पटेल बीच कार्यकाल में निजी कारणों के चलते चले गए, शक्तिकांत दास की चुनौती होगी कि वह तीन साल के अपने पहले कार्यकाल के दौरान घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति के आकलन पर मौद्रिक नीति निर्धारित करें और केन्द्र सरकार से बेहतर सामंजस्य स्थापित करें।
  • शक्तिकांत दास केन्द्र सरकार के आरबीआई में सुधार की जरूरत पर क्या रुख तय करते हैं। पूर्व के गवर्नरों ने केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई में बदलाव का विरोध किया है। बीते कुछ समय से केन्द्रीय बैंक ने देश में बैंकिंग क्षेत्र की अपनी नीतियों को कड़ा किया है। इसके चलते देश के सरकारी बैंकों के सामने कर्ज लेने और देने का काम बेहद सख्त हुआ है। इसका अर्थव्यवस्था पर प्रभाव देखा जा रहा है लेकिन बैंकों के सामने गंभीर नॉन पर्फॉर्मिंग एसेट (एनपीए) की ज्यादा गंभीर समस्या है। लिहाजा, बैंकों के एनपीए में सुधार की नीतियों को संचालित करना रिजर्व बैंक के नए गवर्नर की बड़ी चुनौती है।
  • केन्द्र सरकार के सामने महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा रहता है। महंगाई को अहम आधार बनाते हुए केन्द्रीय बैंक अपनी नीतियां निर्धारित करता है। बैंकों के ब्याज दरों को बढ़ाना या घटाना देश में और वैश्विक स्तर पर महंगाई की दर को भी आधार बनाकर तय किया जाता है। वैश्विक स्तर पर ओपेक और रूस द्वारा कच्चा तेल उत्पादन में कटौती करने के ऐलान के बाद से एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। जहां बीते चार साल के दौरान देश को सबसे बड़ी आर्थिक राहत सस्ते दर पर उपलब्ध कच्चा तेल था, केन्द्र सरकार और आरबीआई के लिए महंगाई को काबू रखने का काम आसान हो गया था। वैश्विक स्थिति पलटने पर आरबीआई की महंगाई काबू करने की अहम चुनौती है।
  • केन्द्र सरकार से स्वायत्तता के मुद्दे पर स्पष्टता और बेहतर मौद्रिक नीति के साथ-साथ केन्द्रीय बैंक की अहम चुनौती मौजूदा घरेलू आर्थिक स्थिति और वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए किस तरह से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है। देश में बड़े निवेश का रास्ता साफ करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था में कारोबारी सुगमता के मापदंड पर बेहतर करना और घरेलू कारोबार को बढ़ाने के लिए किन नीतियों का सहारा लेना केन्द्रीय बैंक की बेहद अहम चुनौती होगी।

PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!