Shyam Metalics का IPO खुला, पहले ही दिन 62% हुआ सब्सक्राइब

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jun, 2021 02:49 PM

shyam metalics ipo subscribed 62 on day 1

मेटल कंपनी श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपए के IPO के लिए प्राइस बैंड 303 से 306 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए...

बिजनेस डेस्कः मेटल कंपनी श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपए के IPO के लिए प्राइस बैंड 303 से 306 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश लाएंगे। खुलने के बाद 11.20 बजे तक 27% सब्सक्राइब हो चुका था। दोपहर तक कंपनी का 62 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका।

कंपनी का बैलेंसशीट और कारोबार
31 दिसंबर 2020 तक Shyam Metalics पर कुल कर्ज 381.12 करोड़ रुपए था। इसकी सहयोगी कंपनी SSPL पर 398.60 करोड़ रुपए का कर्ज था यानी कंपनी पर कुल 886.29 करोड़ रुपए का कर्ज है। वित्त वर्ष 2020-21 की दिसबंर तिमाही तक कंपनी का कुल रेवेन्यू 3933.08 करोड़ रुपए था। इससे पिछले साल इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 3283.09 करोड़ रुपए था। श्याम मेटालिक्स को दिसंबर तिमाही में 456.32 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था जबकि पिछले वित्त वर्ष Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट केवल 260.36 करोड़ रुपए रहा था।

एंकर निवेशकों से जुटाए 270 करोड़ रुपए
आईपीओ से पहले कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 270 करोड़ रुपए जुटाए। कंपनी ने 21 एंकर निवेशकों के 306 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 88.21 लाख शेयर जारी किए। इनमें से 60.45 लाख शेयर 12 घरेलू संस्थागत निवेशकों को आवंटित किए गए। इनमें 4 म्युचुअल फंड, दो इंश्योरेंस कंपनियां और 6 ऑल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड शामिल हैं। इनमें Nippon India Mutual Fund, Aditya Birla Sunlife Mutual Fund, White Oak, Kotak Mutual Fund, L&T Mutual Fund, IIFL और Abakkus Asset Managers प्रमुख हैं।

कंपनी के बारे में
श्याम मेटलिक्स एक इंटीग्रेटेड मेटल प्रोड्यूसिंग कंपनी है जो कि लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स और फेरोअलॉय बनाती है। कंपनी की नींव 2002 में पड़ी थी और ये फेरोअलॉय में इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। 31 मार्च 2020 को कंपनी पैलेट कैपेसिटी में प्रमुख कंपनी थी और स्पॉन्ज आयरन में चौथी बड़ी कंंपनी थी। मौजूदा वक्त में कंपनी तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चला रही है जो कि उड़ीसा के संभलपुर और जमुरिया और पश्चिम बंगाल में मंगलपुर में स्थित हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!