चावल प्रतिबंध से छूट देने पर सिंगापुर ने भारत को किया धन्यवाद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Sep, 2023 01:32 PM

singapore thanks india for exempting it from rice ban

सिंगापुर ने भारत को चावल पर लगे प्रतिबंध से छूट देने के लिए भारत का धन्यवाद किया है और साथ ही दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और मजबूत करने की सराहना भी की है। भारत में सिंगापुर के राजदूत ने एक्स पर यह जानकारी दी।

बिजनेस डेस्कः सिंगापुर ने भारत को चावल पर लगे प्रतिबंध से छूट देने के लिए भारत का धन्यवाद किया है और साथ ही दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और मजबूत करने की सराहना भी की है। भारत में सिंगापुर के राजदूत ने एक्स पर यह जानकारी दी। 

उन्होंने एक्स पर कहा, 'सिंगापुर भारत सरकार को चावल पर लगे प्रतिबंध पर छूट देने के लिए धन्यवाद करता है। दोनों ही देश मजबूत रणनीतिक साझेदार है। हमारी यह मजबूत दोस्ती सराहनीय है।' भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम  बागची ने कहा, 'भारत और सिंगापुर के रिश्ते मजबूत हैं और इसी वजह से भारत ने खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सिंगापुर को चावल निर्यात करने का फैसला किया है।'

भारत ने 27 अगस्त को बासमती चावल के निर्यात पर अतिरिक्त सतर्कता के मद्देनजर अहम कदम उठाए थे। इसका मकसद गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को रोकना था, जो वर्तमान में निषिद्ध श्रेणी में है। इससे पहले सरकार ने बताया कि उन्हें गैर-बासमती चावल के अवैध निर्यात के संबंध में कई रिपोर्ट मिली हैं। 

सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'रिपोर्ट के अनुसार गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात उबले चावल और बासमती चावल के एचएस कोड के तहत किया जा रहा है।' हालांकि, सरकार ने गैर-बासमती चावल का निर्यात 20 जुलाई से बंद कर दिया था। प्रतिबंध के बावजूद सरकार ने देखा कि इस साल भी चावाल का निर्यात जारी रहा है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने 20 जुलाई को चावल निर्यात मानदंडों में संशोधन करके गैर-बासमती सफेद चावल को "निषिद्ध" श्रेणी में डाल दिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!