फेस्टिव सेल में Snapdeal भी उतरी, Amazon और Flipkart को देगी कड़ी टक्कर

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Oct, 2020 03:49 PM

snapdeal also enters festival season tough competition amazon and flipkart

ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील अपनी पहली त्यौहारी बिक्री 16 से 20 अक्टूबर के दौरान होगी। इस दौरान फ्लिपकार्ट और अमेजन भी अपनी फेस्टिव सेल का आयोजन कर रही है। इसी के साथ कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ प्रतिस्पर्धा में उतर गई है।

नई दिल्ली: ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील अपनी पहली त्यौहारी बिक्री 16 से 20 अक्टूबर के दौरान होगी। इस दौरान फ्लिपकार्ट और अमेजन भी अपनी फेस्टिव सेल का आयोजन कर रही है। इसी के साथ कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ प्रतिस्पर्धा में उतर गई है।

PunjabKesari
वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की सालाना सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच होगी। जबकि उसकी ई-वाणिज्य परिधान कंपनी मिंत्रा की सेल 16 से 22 अक्टूबर तक होगी।वहीं अमेजन इंडिया की सालाना सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ उसके ‘प्राइम’ ग्राहकों के लिए 16 अक्टूबर से और बाकी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह करीब एक महीने तक चलेगी।

PunjabKesari
स्नैपडील ने एक बयान में कहा कि उसकी ‘कम में दम’ सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक विक्रेता शामिल होंगे। कंपनी ने कहा कि वह अक्टूबर अंत और नवंबर की शुरुआत में और सेल लगा सकती है। उद्योग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के दौरान ग्राहकों की भारी मांग होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार 40 से 50 मिलियन शॉपर्स ऑनलाइन आ रहे हैं।

PunjabKesari
इन शॉपर्स में एमएसएमई, विक्रेता, कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्प निर्माता शामिल हैं जो फेस्टिवल की मांग के मद्देनजर जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं, और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी तरह की सावधानियों का पूरी तरह से पालन हो। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को लाइफस्टाइल, ब्यूटी और इलैक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज समेत अन्य कई श्रेणियों में लाखों उत्पादों को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!