अब Starbucks बंद करेगा प्लास्टिक के स्ट्रॉ

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 Jul, 2018 12:00 PM

starbucks will ban straw pipes

पर्यावरण को साफ रखने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने एेलान किया है कि  वह 2020 तक वैश्विक स्तर पर अपने 28 हजार स्टोर्स से प्लास्टिक के स्ट्रॉ को खत्म कर देगा। स्टारबक्स के ग्राहकों ने भी प्लास्टिक स्ट्रॉ के इस्तेमाल का विरोध किया...

बिजनेस डेस्कः पर्यावरण को साफ रखने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने एेलान किया है कि वह 2020 तक वैश्विक स्तर पर अपने 28 हजार स्टोर्स से प्लास्टिक के स्ट्रॉ को खत्म कर देगा। स्टारबक्स के ग्राहकों ने भी प्लास्टिक स्ट्रॉ के इस्तेमाल का विरोध किया था जिस कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा।

PunjabKesari

कंपनी ने क्यों उठाया कदम
स्टारबक्स के उपाध्यक्ष कॉलीन चैपलैन ने अपने बयान में कहा कि हमारे पार्टनर्स और ग्राहकों द्वारा अनुरोध करने की वजह से कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा। सिएटल स्थित इस कंपनी ने सोमवार को कहा कि प्लास्टिक के स्ट्रॉ के बदले वह अन्य सामग्रियों से बने स्ट्रॉ का इस्तेमाल करेगा।

PunjabKesari

मैकडॉनल्ड्स ने भी उठाया था एेसा कदम
हाल ही में मैकडॉनल्ड्स ने कहा था कि वह ब्रिटेन और आयरलैंड में अगले साल से कागज से बने स्ट्रॉ का इस्तेमाल करेगा। पर्यावरण विशेषज्ञ भी प्लास्टिक के स्ट्रॉ को खत्म करने पर जोर दे रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि प्लास्टिक के पदार्थ जब समुद्र में फेंके जाते हैं तो समुद्री जीवों को बहुत नुक्सान पहुंचता है।

PunjabKesari

सिएटल में लगाया गया था बैन
स्थानीय सरकारें भी इस मुद्दे को गंभीरता से देख रही हैं। पिछले हफ्ते सिएटल में खाने-पीने की दुकानों पर एक ही बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्ट्रॉ और बर्तनों पर प्रतिबंध लगाए गए थे। अगर देखा जाए तो प्लास्टिक कचरे का लगभग 4 फीसदी हिस्सा प्लास्टिक स्ट्रॉ का होता है। 9 मिलियन टन प्लास्टिक कचरे में लगभग 2,000 टन कचरा सिर्फ प्लास्टिक स्ट्रॉ का होता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!