गोवा को देश का लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा: प्रभु

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Apr, 2018 06:42 PM

startups will be new engine of growth for goa suresh prabhu

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार गोवा को देश में यात्रियों एवं माल की आवागमन सुविधाओं का बड़ा केन्द्र बनाने की योजना पर काम कर रही है।

पणजीः केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि सरकार गोवा को देश में यात्रियों एवं माल की आवागमन सुविधाओं का बड़ा केन्द्र बनाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम गोवा को देश में यात्री एवं माल परिवहन सुविधाओं वाला बड़ा केन्द्र बनाने जा रहे हैं। देश के पश्चिमी तट पर 4 राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और गोवा हैं। मुंबई के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाईअड्डा (मोपा में) गोवा में ही होगा।’’ 

PunjabKesari

मोपा हवाइअड्डा 2020 में शुरू होगा
उन्होंने यह बात गोवा स्टार्टअप एवं नवोन्मेष दिवस के मौके पर कही। इसका आयोजन राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने किया था। उन्होंने कहा कि गोवा में मोपा हवाइअड्डा बनने के बाद दो हवाइअड्डों से गोवा को देश का लॉजिस्टिक हब बनाने में मदद मिलेगी। मोपा हवाइअड्डा 2020 में शुरु होने की संभावना है। प्रभु के अनुसार मोपा की सालाना यात्री क्षमता 3 करोड़ होगी।

PunjabKesari

स्टार्टअप स्थिति में सुधार
प्रभु ने कहा कि देश में बहुत से स्टार्टअप शुरू होते हैं और शुरूआती दौर में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे में हमें इन स्टार्टअप की शुरूआत में ही दम तोड़ देने की स्थिति में सुधार लाना होगा। देश में स्टार्टअप की आधिकारिक संख्या करीब 20,000 है लेकिन वास्तव में यह बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में युवा उद्यमों की संख्या को ‘सामान्य तौर पर कम करके देखा गया’ है। हमें स्टार्टअप की ‘शुरूआत के कुछ ही समय में बंद होने की दर’ को कम करना होगा। 

PunjabKesari

गोवा सरकार ने दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसका आज समापन हो गया। इसका मकसद नए उद्यमों को विभिन्न संभावनाएं तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करना है। राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खाउंटे भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। अपनी गुजरात विश्वविद्यालय की हालिया यात्रा का वर्णन करते हुए प्रभु ने कहा कि वहां उन्होंने पाया कि 17-18 साल के किशारों के पास अविश्ववसीय उद्यमी विचार हैं। यह भविष्य के सफल कारोबारी हैं। प्रभु ने कहा कि नवजात शिशुओं की तरह ही नए स्टार्टअप को भी सहारा दिया जाना चाहिए। कई नए स्टार्टअप शुरू होने के कुछ महीने के भीतर ही बंद हो जाते हैं, इसलिए हमें इस दर को कम करने को काम करना चाहिए।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!