Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Apr, 2024 02:56 PM
रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड ने एक परियोजना के निर्माण के लिए मुंबई में 33 करोड़ रुपए में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘33.10 करोड़ रुपए की कुल कीमत पर मुंबई के माहिम (पश्चिम)...
नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड ने एक परियोजना के निर्माण के लिए मुंबई में 33 करोड़ रुपए में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘33.10 करोड़ रुपए की कुल कीमत पर मुंबई के माहिम (पश्चिम) में लेडी जमशेदजी रोड पर 1,073.42 वर्ग मीटर के ‘फ्रीहोल्ड' भूखंड का अधिग्रहण किया है।''
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के अनुसार, यह एक पुनर्विकास परियोजना है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक राहुल राजन जेसु थॉमस ने कहा, ‘‘अधिग्रहण से हमारी बिक्री क्षमता 120 करोड़ रुपए बढ़ जाती है, जिससे कंपनी की आने वाली परियोजनाओं और उसकी वित्तीय स्थिति दोनों को मजबूती मिलती है।''