कंपनी में मौजूद नकदी से कर्मचारियों को वेतन देगी:एमटीएनएल सीएमडी

Edited By Yaspal,Updated: 17 Apr, 2019 05:49 PM

the company will pay salaries to employees from cash present

संकट में फंसी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने भरोसा जताया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने 22,000 कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दे....

नई दिल्ली: संकट में फंसी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने भरोसा जताया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने 22,000 कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देगी। कंपनी का इरादा आंतरिक संसाधनों तथा अपने पास उपलब्ध नकदी के जरिये वेतन के भुगतान करने का है। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा है कि वह अप्रैल माह का 200 करोड़ रुपए का वेतन भुगतान आंतरिक संसाधनों तथा कंपनी के पास मौजूद नकदी से करेंगें। 

देश सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों दूरसंचार कंपनियां महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) और भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) भारी कर्ज के बोझ से दबी हैं और हाल के समय में उन्हें अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एमटीएनएल के पास नकदी या नकदी के समतुल्य 250 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी वैध दावों को हासिल करने में जुटे हैं। सभी स्रोतों से यह राशि करीब 1,000 करोड़ रुपए बैठती है। एक-एक पाई को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग से भी हमें कुछ बकाया लेना है। इसके इलावा कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड आने की उम्मीद है। एमटीएनएल ने कहा है कि उसने अपने 500 करोड़ रुपए के लंबित बकाया में दूरसंचार विभाग से कोई अनुदान नहीं मांगा है। पुरवार ने कहा कि हम सिर्फ अपने वैध दावों को पाना चाहते हैं। इसे पूरा किया जाना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!