किसान है परेशान, मुश्किलों का अंत नहीं!

Edited By ,Updated: 13 May, 2017 11:47 AM

the farmer is troubled  the end of the difficulties

2 सालों के सूखे के बाद आखिरकर इस साल बारिश ने किसानों का साथ दिया लेकिन किस्मत ने किसानों का साथ नहीं दिया। अच्छे मॉनसून से इस साल तकरीबन सभी फसलों की बंपर पैदावार हुई

नई दिल्लीः 2 सालों के सूखे के बाद आखिरकर इस साल बारिश ने किसानों का साथ दिया लेकिन किस्मत ने किसानों का साथ नहीं दिया। अच्छे मॉनसून से इस साल तकरीबन सभी फसलों की बंपर पैदावार हुई लेकिन किसानों को फसल के अच्छे दाम तो छोड़िए इतनी भी कीमत नहीं मिली कि वो अपनी लागत निकाल सकें।

गेहूं, गन्ना, तिलहन सभी फसलों का यही हाल है। सबसे ज्यादा मार पड़ी दलहन किसानों पर जिन्होंने रिकॉर्ड कीमतों को देखकर जमकर फसल लगाई लेकिन फसल आने पर दलहन के दाम एमएसपी के नीचे आ गए और निचले भावों पर भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। आखिर किसानों की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है। एमएसपी के नीचे दाम आने पर भी सरकार दलहन की खरीदी क्यों नहीं कर रही है। रिकॉर्ड सरकारी खरीदी के बावजूद गेहूं किसान बेहाल क्यों। अच्छी फसल के बाद भी किसानों के हाथ क्यों खाली हैं। इन तमाम मुद्दों पर आज हम लेकर आए हैं खास पेशकश।

पंजाब सरकार ने 110 लाख टन गेहूं की खरीदारी की है, जबकि हरियाणा सरकार ने 71 लाख टन गेहूं खरीदा है। मध्य प्रदेश सरकार ने 51 लाख टन गेहूं खरीदा है, तो यूपी सरकार ने 30 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया है। हालांकि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 1625 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है लेकिन गेहूं का बाजार भाव 1575 रुपए पर आ गया है।

अरहर दाल किसानों की हालत सबसे खराब है। अरहर दाल के भाव एमएसपी से नीचे खिसक गए हैं। 5050 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले बाजार भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है। पिछले साल अरहर की एमएसपी 8000-9500 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस आलम ये है कि दालों की सरकारी खरीदारी नहीं हो रही है।

वहं अच्छी कीमत की आस में चना किसानों ने होल्डिंग की लेकिन नाफेड ने अभी तक 20,000 टन चने की खरीद की है। चने की सरकारी खरीद 5326 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर हुई है। चने का उत्पादन 76 लाख टन से बढ़कर 91.2 लाख टन होने की उम्मीद है। वहीं इस साल दालों का कुल उत्पादन 221.4 लाख टन रहने की उम्मीद है।

साल 2016-17 में 202-203 लाख टन चीनी उत्पादन की उम्मीद है। चीनी उत्पादन में कमी की आशंका में फरवरी में दाम बढ़े थे लेकिन अब भीषण गर्मी के बावजूद चीनी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। सरकार ने 5 लाख टन ड्यूटी फ्री शुगर इंपोर्ट को मंजूरी दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!