इन दो बड़े सरकारी बैंकों पर लगा 3.5 करोड़ रुपए का जुर्माना, ये थी वजह

Edited By Pardeep,Updated: 08 Feb, 2019 10:03 PM

these two big government banks were fined rs 3 5 crores this was the reason

सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुल 3.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंकों पर यह जुर्माना कई नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। कॉर्पोरेशन बैंक ने शेयर बाजार को बताया, "रिजर्व बैंक ने...

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुल 3.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंकों पर यह जुर्माना कई नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। कॉर्पोरेशन बैंक ने शेयर बाजार को बताया, "रिजर्व बैंक ने कोष के अंतिम उपयोग में कुछ खामियों और एक कर्जदार के संबंध में कुछ अन्य बैंकों के साथ जानकारी का आदान-प्रदान नहीं करने के चलते 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।" उसने कहा कि दोबारा इस तरह की चीजें न हो इससे बचने के लिए बैंक जरूरी कदम उठा चुका है। 
PunjabKesari
वहीं इलाहाबाद बैंक ने कहा कि कोष के अंतिम उपयोग पर निगरानी नहीं रखने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर आरबीआई ने उस पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इलाहाबाद बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘...रिजर्व बैंक ने कोष के अंतिम उपयोग पर निगरानी नहीं रखने, वर्गीकरण तथा धोखाधड़ी की जानकारी देने में विलम्ब और एक कर्जदार के खातों के पुनर्गठन के दौरान आरबीआई के दिशानिर्देश का पालन नहीं करने के कारण 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।’’ 
PunjabKesari
बैंक ने कहा कि उसने अपनी आतंरिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं ताकि भविष्य में ऐसी चीजें न हो। इस सप्ताह की शुरुआत में आरबीआई ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन में एक्सिस बैंक, यूको बैंक और सिंडीकैट बैंक पर भी जुर्माना लगाया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!