खराब एयरबैग के कारण टोयोटा ने 17 लाख कारें को बुलाया वापस

Edited By Isha,Updated: 10 Jan, 2019 01:20 PM

toyota to recall 1 7 million cars due to bad airbags

जापान की कार टोयोटा कंपनी ने दुनिया भर में अन्य 1.7 मिलियन कारों को वापस बुलाया है। बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों के एयरबैग में कुछ समस्या थी जिस कारण उन्हें वापस बुला लिया गया है। बुलाई जाने वाली कारों में से 1.3 मिलियन

बिजनेस डेस्कः एयरबैग में खराबी को लेकर टोयोटा कंपनी ने दुनिया भर से 1.7 मिलियन (17 लाख) कारों को वापस बुलाया है। इनमें से 1.3 मिलियन(13 लाख) गाड़िया अमेरिका में है। गौरतलब है कि फोर्ड द्वारा भी पिछले हफ्ते एयरबैग में कुछ समस्या के चलते लगभग 1 मिलियन मॉडल वापस बुला लिया गए था। ये कारों 2010 -2015 में बनाई गई थी और खराबी के पता लगने के तुरंत बाद 6500 कारों को वापिस बुला लिया गया। बुलाई गई कारों की सख्या अब तक की सबसे बड़ी सख्या है अकेले अमरीका में 37 लाख कारों की जरूरत होती है। 
PunjabKesari
जापान की ऑटो पार्ट्स नि‍र्माता कंपनी टकाटा ने इन एयरबैग्‍स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग की है। टोयोटा ही नहीं नि‍सान और होंडा को भी टकाटा द्वारा बनाए गए खराब एयरबैग का नुकसान उठाना पड़ा रहा है । एयरबैग की खामी के चलते कुछ समय पहले भी टोयोटा ने दुनियाभर से करीब 29 लाख कारों को रिकॉल किया था जिनमें अकेले भारत से ही 23,000 कोरोला एल्टिस गाड़ियां शामिल थीं। भारत समेत जापान, चीन और ओशनिया रीजन के कई देशों पर इसका असर पड़ा है। गाड़ियों का रिकॉल की वजह टकाटा कंपनी के एयरबैग्स में खामी ही है । टकाटा कंपनी 2017 में ही खुद को दिवालिया घोषित करना चाहती थी। टकाटा के ऐयरबैग के कारण 23 की मौते, और 290 लोग घायल हो चुके है। 
PunjabKesari
2008 से अब तक 53 मिलियन कारों को किया रिकॉल 
2008 से अब तक 53 मिलियन कारों को वापस बुलाया था जिनमें टकाटा एयर बैग्स का इस्तेमाल किया जाता है। टकाटा जिसे 1930 के दशक में एक टेक्सटाइल निर्माता के रूप में स्थापित किया गया था जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना के पैराशूट का निर्माण करती थी और 1960 के दशक में कंपनी ने एयरबैग जैसे हाई एंड ऑटो कंपोनेंट्स एयरबैग्स का निर्माण शुरू किया। अभी भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टयोटा की कितनी गाड़ियो के एयरबैग में खराबी है और कितनी और जाने जा सकती है।  
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!