ट्रेड वॉर शुरूः अमरीका के बाद अब चीन ने भी लगाया टैरिफ

Edited By Supreet Kaur,Updated: 07 Jul, 2018 09:19 AM

trade war starts china now imports tariff after us

अमरीका और चीन में ट्रेड वॉर शुरू हो चुकी है। अमरीका ने 34 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाते हुए उसे बड़ा झटका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने भी अमरीकी सामान पर टैरिफ (शुल्क) लगा दिया। अमरीका के चीनी सामान पर नया टैरिफ...

बिजनेस डेस्कः अमरीका और चीन में ट्रेड वॉर शुरू हो चुकी है। अमरीका ने 34 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाते हुए उसे बड़ा झटका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने भी अमरीकी सामान पर टैरिफ (शुल्क) लगा दिया। अमरीका के चीनी सामान पर नया टैरिफ लगाने के फौरन बाद चीन ने अमरीका से आयात किए जाने वाले करीब 545 सामानों पर टैरिफ  लगा दिया है। खास बात यह है कि चीन का फैसला भी 34 अरब डॉलर के बराबर अमरीकी आयात को प्रभावित करेगा।

PunjabKesari

और चीनी उत्पागों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
चीन ने दो टूक कहा है कि वह अमरीका के इस फैसले से अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय की वैबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि अमरीका द्वारा इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरूआत करने के बाद चीन अपने लोगों तथा देश के हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी और जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर है। इतना ही नहीं अगले दो हफ्ते में अमरीका 16 अरब डॉलर के अन्य चीनी प्रोडक्ट्स पर भी टैरिफ लगाएगा।

PunjabKesari

यह है अमरीका की धौंस 
मंत्रालय ने कहा कि ये ड्यूटीज वास्तव में धौंस जमाने जैसा है जिसका ग्लोबल इंडस्ट्री पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इससे ग्लोबल इक्नॉमिक रिकवरी में भी अड़चन आएगी। चीन ने कहा है कि अमरीका के इस कदम से निर्दोष ट्रांसनैशनल कम्पनियों, सामान्य कम्पनियों ही नहीं वैश्विक ग्राहकों पर भी बड़ा असर होगा। चीनी मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी उद्यमों और ग्राहकों को भी यह प्रभावित करेगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!