TRAI ने दी नई राहत, DTH ऑपरेटर्स को दिया पहले से लिए गए लंबी अवधि के प्री-पेड पैक चालू रखने के निर्देश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jan, 2019 06:26 PM

trai asks dth firms to honour commitment on long duration packs

एक फरवरी से नई प्रसारण व्‍यवस्‍था लागू होने से ठीक दो दिन पहले दूरसंचार नियामक ट्राई ने डीटीएच ऑपरेटर्स से कहा कि यदि ग्राहक चाहते हैं तो पहले से लिए गए लंबी अवधि के मौजूदा प्री- पेड पैकों को तय अवधि तक जारी रखा जाना चाहिए।

बिजनेस डेस्कः एक फरवरी से नई प्रसारण व्‍यवस्‍था लागू होने से ठीक दो दिन पहले दूरसंचार नियामक ट्राई ने डीटीएच ऑपरेटर्स से कहा कि यदि ग्राहक चाहते हैं तो पहले से लिए गए लंबी अवधि के मौजूदा प्री- पेड पैकों को तय अवधि तक जारी रखा जाना चाहिए। इस‍का मतलब है कि यदि किसी ग्राहक ने एक साल की अवधि का प्‍लान ले रखा है तो अब इस प्‍लान के समाप्‍त होने के बाद ही उसे नए नियमों के तहत अपना नया पैक चुनना होगा।

PunjabKesari

ट्राई प्रमुख आर. एस. शर्मा ने बुधवार को कहा कि नई प्रसारण व्यवस्था में जाने की एक फरवरी की समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई व्‍यवस्‍था एक फरवरी से ही लागू होगी। शर्मा ने दोहराया कि तय समय पर ग्राहकों को बिना किसी असुविधा के नई व्‍यवस्‍था चालू हो जाएगी।

PunjabKesari

शर्मा ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि यदि कोई डीटीएच उपभोक्‍ता अपने मौजूदा लंबी अवधि के पैक को बीच में ही बंद कर नई व्‍यवस्‍था के तहत अपने चैनल चुनना चाहता है तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि चैनल चुनने के बाद शेष राशि को उसी अनुसार ऑपरेटर द्वारा ग्राहक के वॉलेट में समयोजित किया जाना चाहिए।

PunjabKesari

ट्राई ने ब्रॉडकास्‍ट और केबल सेक्‍टर के लिए नया टैरिफ ऑर्डर और नियामकीय व्‍यवस्‍था को लागू करने की घोषणा की है। इस नई व्‍यवस्‍था में ग्राहकों को अपनी पंसद के चैनल चुनने और केवल उन्‍हीं के लिए भुगतान करने की सुविधा दी गई है। ट्राई ने सभी चैनल की अलग-अलग एमआरपी दिखाने का आदेश दिया है। दर्शक अपनी पसंद और बजट के अनुरूप अपने चैनल चुनने के लिए स्‍वतंत्र हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!