ट्रंप ने आयातित सामान पर ऊंचा शुल्क लगाने के अपने फैसले के बचाव में भारत को घसीटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jun, 2018 03:08 PM

trump cites india as example to defend his tariff decision

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाने वाले देशों में भारत का उदाहरण देते हुए अमेरिका द्वारा व्यापार संतुलन साधने के लिए चीन,

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाने वाले देशों में भारत का उदाहरण देते हुए अमेरिका द्वारा व्यापार संतुलन साधने के लिए चीन, यूरोपीय संघ और भारत से आयातित सामान पर ऊंचे शुल्क लगाने की जवाबी कारवाई का बचाव किया है।

6 जुलाई को यूएस में अहम मीटिंग 
ट्रंप की ओर से यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अगले हफ्ते 6 जुलाई को यूएस में भारत और अमेरिका के बीच पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता होनी है। इसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन अमेरिका जाएंगी और अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ चर्चा करेंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापार मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय रिश्तों में जो मौजूदा माहौल बना हुआ है इस बातचीत से उसमें बदलाव लाने में मदद मिलेगी। ट्रंप ने कहा, 'कई ऐसे देश हैं, उदाहरण के लिए भारत, जो कि 100 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं। हम चाहते हैं कि इसे हटाया जाए।' 

फैसले का जल्द होगा असर 
उल्लेखनीय है कि फरवरी में ट्रंप ने कहा था कि भारत सरकार ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर शुल्क को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला किया, जो कि काफी नहीं है और उन्होंने इसे परस्पर लाभदायक बनाने के लिए कहा था क्योंकि अमेरिका में मोटरसाइकिल के आयात पर 'जीरो शुल्क' लगता है। ट्रंप ने विदेशी उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने के अपने हालिया फैसले के बचाव के लिए व्यापार असंतुलन का हवाला दिया।

ट्रंप ने कहा, 'मैं क्या करना चाहता हूं और मैंने जी7 देशों की बैठक में क्या पेशकश की थी? मैंने कहा था कि सभी शुल्क और बाधाएं खत्म कर देते हैं। क्या सभी इससे सहमत हैं? और किसी ने भी हां नहीं कहा। मैंने कहा कि दोस्तों एक मिनट इंतजार कीजिए, आप शिकायत कर रहे हैं। ना शुल्क, ना कोई बाधा, आपका फैसला आप पर है, इसे करते हैं।' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अन्य देश अमेरिका से बातचीत कर रहे हैं। बिना शुल्क के आप कभी ऐसा नहीं कर सकते। अगर वह बातचीत नहीं करना चाहते है तो फिर हम शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि हमने चीन के साथ व्यापार में पिछले वर्ष 500 अरब डॉलर गंवाए। यूरोपीय संघ के साथ 151 अरब डॉलर गंवाए। यह बड़ी बाधा है क्योंकि हमारे किसान व्यापर नहीं कर पा रहे हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!