US में Waaree Energies के खिलाफ जांच शुरू, लुढ़क गए शेयर के भाव

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 12:57 PM

us investigation begins against waaree energies share prices plummet

भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज के खिलाफ अमेरिका ने जांच शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या वारी एनर्जीज ने चीन और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले सोलर सेल्स...

बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज के खिलाफ अमेरिका ने जांच शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या वारी एनर्जीज ने चीन और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से आने वाले सोलर सेल्स पर लगने वाले एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटी से बचने की कोशिश की। इस खबर के बाद बीएसई पर शुक्रवार को वारी एनर्जीज के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही 5.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (US Customs and Border Protection) ने वारी और उसकी अमेरिकी इकाई Waaree Solar America Inc के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू कर दी है और अंतरिम कदम भी उठाए हैं। एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने अमेरिकी बाजार में सामान लाते समय ड्यूटी चोरी की है, इसलिए इस मामले में जांच की जा रही है।

वारी एनर्जीज सोलर मॉड्यूल और इनवर्टर जैसे उत्पाद बेचती है। कंपनी के शेयर पिछले साल अक्टूबर में बीएसई पर लिस्टिंग के बाद से दोगुने से अधिक हो चुके हैं, जो भारतीय रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की संभावनाओं पर आधारित है। हालांकि, अमेरिका की ओर से पेनल्टी टैरिफ लगाए जाने के बाद इस सेक्टर को झटका लगा है।

जांच American Alliance for Solar Manufacturing Trade Committee की शिकायत पर शुरू की गई है। आरोप है कि वारी ने चीनी सोलर सेल्स को भारतीय मूल का बताकर टैरिफ से बचने की कोशिश की। इस मामले पर कंपनी ने भारतीय ऑफिस ऑवर्स के बाहर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अमेरिकी सोलर निर्माता लंबे समय से आयातित उपकरणों पर ऊंचे टैरिफ की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि विदेशी उत्पादकों को गैरवाजिब रूप से सब्सिडी दी जा रही है और वे अमेरिकी बाजार में डंपिंग कर रहे हैं। अगस्त में अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने इंडोनेशिया, लाओस और भारत से आने वाले मॉड्यूल पर नई जांच शुरू की थी, जबकि इससे पहले वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले उपकरणों पर भारी शुल्क लगाया गया था।

शेयर का हाल

बीएसई पर शुक्रवार को वारी एनर्जीज के शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 3,309.65 रुपए पर कारोबार शुरू हुआ। थोड़ी देर में यह स्टॉक 5.8 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3,245.25 रुपए तक आ गया। यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर (1,808 रुपए) से दोगुने से अधिक हो चुका है, जबकि इसका 52 हफ्ते का हाई 3,864 रुपए है। 25 सितंबर को शेयर 3,446 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 93,844 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!