भवन निर्माण के लिए एकल खिड़की मंजूरी व्यवस्था जल्द: नायडू

Edited By ,Updated: 06 Nov, 2016 02:58 PM

venkaiah naidu  cabinet minister

केेंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने आज कहा कि केंद्र सरकार बहुत जल्द भवन निर्माण को मंजूरी देने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लेकर आएगी। इसके तहत मंजूरी देने के

चेन्नई: केेंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने आज कहा कि केंद्र सरकार बहुत जल्द भवन निर्माण को मंजूरी देने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लेकर आएगी। इसके तहत मंजूरी देने के लिए अधिकतम 60 दिन की समयसीमा रखी जाएगी। शहरी विकास मंत्री नायडू ने कहा कि 7 कैबिनेट मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है जो इस मुद्दे पर विचार कर रही है और 8 बार बैठक कर चुकी है। इस समिति में उनके अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान और पर्यावरण मंत्री अनिल दवे शामिल हैं। 

बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही प्रधानमंत्री के साथ इस मुद्दे पर अंतिम  बैठक करेंगे। हम इमारत निर्माण के लिए मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाना सुनिश्चित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इससे प्रक्रिया को तेज किया जाएगा ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और भ्रष्टाचार तथा मंजूरी में देरी से बचा जा सके।  

नायडू ने कहा कि सरकार ने इस पूरी मंजूरी प्रक्रिया के लिए 60 दिन की समयसीमा तय की है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘उदाहरण के तौर पर कोई विरध नगर निकाय (शिवकाशी) क्षेत्र में इमारत बनाना चाहता है। उसे मंजूरी के लिए दिल्ली जाना होगा। हम अब कोशिश कर रहे हैं इस बारे में अधिकार क्या राज्य सरकार को दिया जा सकता है। राज्य को कदम उठाना होगा, मैं दिल्ली में बैठकर सब कुछ नहीं देख सकता। परियोजना में देरी, भ्रष्टाचार और उत्पीडऩ से बचा जाना चाहिए।’’ एक सवाल के जवाब में नायडू ने कहा, ‘‘पिछले महीने ही, संघ शासित प्रदेशों के लिए रियल एस्टेट के नियम और नियमन अधिसूचित किए गए हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करूंगा कि वह नियमों को अधिसूचित करें।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!