सस्ते में हवाई सफर का मौका, Vistara ने पेश किया ये धांसू ऑफर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jan, 2021 03:42 PM

vistara offers this offer giving cheap air travel opportunity

टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइंस कंपनी विस्तारा अपनी स्थापना के 6 साल पूरे होने पर यात्रियों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। अपनी छठी सालगिरह पर कंपनी हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर द ग्रैंड सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल लेकर आई

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइंस कंपनी विस्तारा अपनी स्थापना के 6 साल पूरे होने पर यात्रियों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। अपनी छठी सालगिरह पर कंपनी हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर द ग्रैंड सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यात्रियों को डोमेस्टिक फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में सिर्फ 1299 रुपए से देशभर में यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुक कराने का मौका मिलेगा। वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट बुकिंग रेट्स 2099 रुपए और बिजनेस क्लास की बुकिंग रेट्स 5999 रुपए से शुरू होती है। 

25 फरवरी से 30 सितंबर के बीच कर सकेंगे यात्रा
हालांकि, इस ऑफर के तहत यात्री केवल आज और कल यानी 8 और 9 जनवरी को ही टिकट बुक करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत यात्री कम कीमतों पर 25 फरवरी से 30 सितंबर के बीच देश में यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत 8 जनवरी 2021 को 00:01 बजे से लेकर 9 जनवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक हवाई टिकट बुकिंग करा सकेंगे। 

विस्तारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर पर ब्लैकआउट डेट्स अप्लाई होगा। ब्लैकआउट डेट्स का मतलब ऐसे दिन होते हैं, जिस दिन यात्रियों की भारी संख्या के चलते किसी भी प्रकार के ऑफर उपलब्ध नहीं होते हैं। एयलाइंस के इस ऑफर के मुताबिक, बगडोगरा से डिब्रूगढ़ का इकोनॉमी फेयर 1496 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2099 रुपए और बिजनस क्लास फेयर 5999 रुपए से शुरू है।

इन रूट्स भी सस्ता मिलेगा टिकट
वहीं, दिल्ली से लखनऊ के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1846 रुपए, प्रीमियम क्लास का किराया 3096 रुपए और बिजनस क्लास का किराया 11,666 रुपए से शुरू है। अहमदाबाद से मुंबई का इकोनॉमी क्लास फेयर 1866 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2946 रुपए और बिजनस क्लास फेयर 12966 रुपए से शुरू है। 

फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी विस्तारा
विस्तारा अगले महीने दिल्ली से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन ने बताया कि 18 फरवरी से दिल्ली और फ्रैंकफर्ट के बीच उड़ान शुरू होल जाएगी। यह उड़ान सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत यह विमान सेवा उपलब्ध होगी, इससे जर्मनी आने-जाने में लोगों को सहूलियत होगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!