वोडाफोन आइडिया करीब 13 प्रतिशत लुढ़का, भारती एयरटेल का शेयर चमका

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Sep, 2020 07:04 PM

vodafone idea slips nearly 13 percent bharti airtel shares brighten

उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाये को दूरसंचार विभाग को लौटाने के लिये 10 साल का समय दिये जाने के बाद जहां वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 13 प्रतिशत लुढ़क गया वहीं भारती एयरटेल का शेयर...

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकाये को दूरसंचार विभाग को लौटाने के लिये 10 साल का समय दिये जाने के बाद जहां वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 13 प्रतिशत लुढ़क गया वहीं भारती एयरटेल का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ।

वोडाफोन आइडिया का शेयर बीएसई में 12.76 प्रतिशत लुढ़क कर 8.89 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 24.53 प्रतिशत गिरकर 7.69 रुपये पर पहुंच गया था।
न्यायालय के आदेश के बाद कंपनी का शेयर काफी नीचे आ या।

हालांकि भारती एयरटेल का शेयर 6.38 प्रतिशत मजबूत होकर 546.75 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 555.05 रुपये तक पहुंच गया था।सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का शेयर भी 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 2,087.55 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 2 प्रतिशत मजबूत होकर 2,121.75 रुपये प्रति इक्विटी तक चला गया था।

कोटक सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (फंडामेंटल) रूसमिक ओझा ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय का निर्णय वोडाफोन आइडिया के लिये उतना फायदेमंद नहीं है जितना कि भारती एयरटेल के लिये। वोडाफोन आइडिया 20 साल में भुगतान की सुविधा चाह रही थी जिसे कम कर 10 साल कर दिया गया है। उच्च सालाना ब्याज, मूल्य ह्रास और सालाना एजीआर बकाया को देखते हुए कंपनी के नकद प्रवाह पर और दबाव पड़ेगा।’

उच्चतम न्यायालय ने वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी कंपनियों को दूरसंचार विभाग (डीओटी) को समायोजित सकल राजस्व से संबंधित बकाया चुकाने के लिए कुछ शर्तों के साथ दस साल का समय दिया है।शीर्ष अदालत ने दूरसंचार कंपनियों से एजीआर संबंधित बकाया का 10 प्रतिशत 31 मार्च, 2020 तक देने को कहा है।

न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह करते हुए कहा है कि एजीआर के बकाये की किस्त के भुगतान में चूक की स्थिति में उनपर जुर्माना, ब्याज लगेगा। यह न्यायालय की अवमानना भी होगी।उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 272.51 अंक यानी 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 38,900.80 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 11,470.25 अंक पर बंद हुआ।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!