किसानों की आय बढाने में मदद करेगी वॉलमार्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jun, 2018 05:40 PM

walmart to help grow income of farmers

अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने कहा है कि वह कृषि क्षेत्र में अपनी पहलों के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के केंद्र सरकार के लक्ष्य का समर्थन करेगी।

नई दिल्लीः अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने कहा है कि वह कृषि क्षेत्र में अपनी पहलों के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के केंद्र सरकार के लक्ष्य का समर्थन करेगी। वॉलमार्ट ने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकॉर्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी का कहना है कि बाजार में बहु स्तरीय मध्यस्थता व्यवस्था होने, बाजार तक अपर्याप्त पहुंच, कम उत्पादकता और अन्य कारणों से किसानों की आय प्रभावित होती है। सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और वॉलमार्ट इस लक्ष्य की पूर्ति में योगदान के लिए प्रयासरत है। 

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वह किसानों और किसान उत्पादक संघों से सीधी खरीद, कृषि उपकरणों और बुनियादी ढांचों के आधनुकीकरण, उपभोक्ताओं की तरजीह की जानकारी देकर फसलों के रोपण और बड़े बाजार तक किसानों की पहुंच बनाकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेगी। अनुमान के मुताबिक इन पहलों से वित्त वर्ष 2028 तक किसानों की आय में साढ़े 6 से 7 अरब डॉलर तक इजाफा होगा। इसके अलावा वॉलमार्ट फांउडेशन भी कृषि आधारित परियोजनाओं में निवेश करती रहेगी। कंपनी ने नवंबर 2017 में ही आंध्रप्रदेश में 20 लाख डॉलर का निवेश किया है। 

वॉलमार्ट ने देश में 80,000 किसानों की आय बढ़ाने की सफल पहल की है। आंध्रप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कंपनी की परियोजना पर काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश में आम और केले के उत्पादकों को लक्षित करके एक परियोजना‘सुनहरा प्रयास’शुरू की गई है। कंपनी ने तमिलनाडु के दो जिलों में भी करीब 1,200 महिलाओं के लिए सतत आर्थिक अवसर मुहैया कराने में मदद की है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!