FCI के लिए गेहूं की कीमत में कटौती: केंद्र ने कहा- नई दर 31 मार्च तक लागू, खुदरा बाजार में घट सकते हैं दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Feb, 2023 11:11 AM

wheat price cut for fci center said new rate applicable till march 31

केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के लिए गेहूं की रिजर्व कीमतों में कटौती की है। थोक ग्राहकों के लिए खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अच्छी और औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाला गेहूं 2,150 रुपए प्रति क्विंटल होगा। रिलैक्स्ड स्पेसिफिकेशन...

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के लिए गेहूं की रिजर्व कीमतों में कटौती की है। थोक ग्राहकों के लिए खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अच्छी और औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाला गेहूं 2,150 रुपए प्रति क्विंटल होगा। रिलैक्स्ड स्पेसिफिकेशन के तहत वाले गेहूं की कीमत 2,125 रुपए प्रति क्विंटल होगी।

खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि नई दर 31 मार्च तक लागू रहेगी। एफसीआई थोक ग्राहकों को 25 लाख टन गेहूं बेच रही है। ओएमएसएस के तहत कीमतों में कटौती से ग्राहकों को गेहूं और इससे बने उत्पाद सस्ते मिलेंगे। हालांकि, जो राज्य ई-नीलामी में शामिल नहीं होना चाहते हैं वे आरक्षित मूल्य से ज्यादा कीमत पर एफसीआई से गेहूं खरीद सकते हैं।

तीसरी नीलामी 22 फरवरी को

10 फरवरी को मंत्रालय ने ई-नीलामी के तहत गेहूं की कीमत 2,350 रुपए प्रति क्विंटल तय की थी। नैफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार को दिए जाने वाले गेहूं की भी कीमतें 23.50 रुपए से घटाकर 21.50 रुपए किलो कर दी गई थीं। उपरोक्त संस्थानों को गेहूं को आटे में बदलने के लिए 27.50 रुपए किलो पर गेहूं बेचा जाता है। पहले 29.50 रुपए किलो पर बेचा जाता था। एफसीआई ने पहले ही दो बार की नीलामी में 13.11 लाख टन गेहूं बेच दिया है। तीसरी नीलामी 22 फरवरी को होगी।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!