जानिए, 2017 में कौन सी 5 Bikes होंगी लांच?

Edited By ,Updated: 06 Jan, 2017 01:41 PM

which 5 bikes will launch in 2017

मोटरसाइकि‍ल इंडस्‍ट्री के लि‍ए साल 2016 काफी बेहतर साबि‍त हुआ

नई दि‍ल्‍लीः मोटरसाइकि‍ल इंडस्‍ट्री के लि‍ए साल 2016 काफी बेहतर साबि‍त हुआ। कंपनि‍यों की ओर से कई नए मॉडल्‍स पेश किए गए, जैसे रॉयल एनफि‍ल्‍ड की हि‍मालयन, बजाज वी, महिंद्रा मोजो। वहीं, 2017 में कंपनि‍यों की ओर से फ्यूल इकोनॉमी से ज्‍यादा पावर और परफॉर्मेंस पर फोकस कि‍या जाएगा। सि‍याम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, 200 सीसी से 250 सीसी सेगमेंट में 40 फीसदी तक की ग्रोथ दर्ज की गई है। जानिए कौन सी मोटरसाइकि‍ल होंगी 2017 में लांच।

यामाहा एफजेड 250
यामाहा के पहले मॉडल जैसे यामाहा वाईजेडएफ-आर3 की सेल नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में कंपनी एंट्री लेवल परफॉर्मेंस मोटरसाइकि‍ल सेगमेंट की ओर फोकस कर रही है। इसलि‍ए कंपनी की ओर से एफजेड 250 को लांच कि‍या जा सकता है। इस बाइक को इस साल की शुरुआत में लांच किया जा सकता है।  
इंजन: 249 सीसी 
पावर: 35.5 बीएचपी 
टॉर्क: 22.6 एनएम

बजाज पल्‍सर 200 एनएस
बजाज ऑटो पल्‍सर 200 एनएस को रीलांच कि‍या जा सकता है। माना जा रहा है कि‍ कंपनी इसे जनवरी में पेश करेगी। इस बाइक को बीएस4 एमि‍शन नॉर्म्‍स के साथ उतारा जाएगा। इस बाइक को जनवरी में लांच किया जा सकता है। इसकी अनुमानि‍त कीमत 90 हजार रुपए हो सकती है। 
इंजन: 199 सीसी 
पावर: 23.2 बीएचपी 
टॉर्क: 18.6 एनएम 6 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स

टीवीएस अकुला 310 
टीवीएस अकुला को 2016 ऑटो एक्‍सपो में शोकेस कि‍या गया था। यह पहली बाइक है जि‍से टीवीएस और बीएमडब्‍ल्‍यू दोनों ने मि‍लकर बनाया है। कंपनी ने कहा कि‍ अकुला 310 को फरवरी या मार्च 2017 में लांच कि‍या जाएगा। इस बाइक को फरवरी-मार्च में लांच किया जा सकता है। इसकी अनुमानि‍त कीमत 2 लाख रुपए हो सकती है। 
इंजन: 313 सीसी 
पावर: 34 एचपी 
टॉर्क:28 एनएम

हीरो एचएक्‍स 250 आर
हीरो मोटोकॉर्प का 100 सीसी से 125 सीसी मोटरसाइकि‍ल सेगमेंट का कब्‍जा है। लेकि‍न अब कंपनी प्रीमि‍यम सेगमेंट पर भी फोकस बढ़ा रही है। कंपनी की ओर से एचएक्‍स 250आर को लांच कि‍या जा सकता है। इस बाइक को इस साल के मध्य में लांच किया जा सकता है। इसकी अनुमानि‍त कीमत 1.5 लाख से 1.7 लाख रुपए हो सकती है।   
इंजन: 249 सीसी 
पावर: 31 एचपी 
टॉर्क: 26 एनएम

सुजुकी जीएसएक्‍स आर125   
सुजुकी जि‍क्‍कर की रेंज भारत में काफी पॉपुलर हुई है और कंपनी इस साल जीएसएक्‍स आर125 को लॉन्‍च भी कर सकती है। इस बाइक को 2016 इंटरमोट में शोकेस भी कि‍या गया था। इस बाइक को भी इसी साल में लांच किया जा सकता है। इसकी अनुमानि‍त कीमत 1 लाख रुपए हो सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!