खाद्य भंडार मुद्दे का जल्द स्थायी समाधान तलाशे WTO: निर्मला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jul, 2017 05:19 PM

wto search of a permanent solution to the food stock issue

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) प्रमुख से सार्वजनिक...

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) प्रमुख से सार्वजनिक खाद्य भंडार के मसले का स्थायी समाधान जल्द तलाशने के लिए सदस्य देशों के प्रयासों को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने की अपील की है। मंत्री ने यह मुद्दा डब्ल्यू.टी.ओ. के महानिदेशक रोबर्टाे एजेवेदो के साथ जिनेवा में बैठक के दौरान उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दिसंबर में अर्जेन्टीना में होने वाली डब्ल्यू.टी.ओ. की 11वीं मंत्री स्तरीय बैठक (एमसी11) में इस प्रकार के नतीजे देखना चाहेगा। डब्ल्यू.टी.ओ. का मंत्री स्तरीय सम्मेलन निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा, उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि एमसी11 के नतीजों में खाद्य सुरक्षा मकसद से सार्वजनिक भंडार मुद्दे का स्थायी समाधान शामिल होना चाहिए। निर्मला ने ऐजेवेदो से सार्वजनिक भंडार तथा कृषि विशेष सुरक्षा प्रणाली (SSM) के मामले में अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए सदस्य देशों के प्रयासों को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने की अपील की है। मंत्री ने यह भी कहा कि ई-वाणिज्य और निवेश सुगमीकरण जैसे नए मुद्दों पर नतीजे तलाशने की कोशिश दोहा दौर के एजेंडे से संबद्ध लंबे समय से लंबित मुद्दों की लागत पर नहीं होनी चाहिए।
PunjabKesari
खाद्य सब्सिडी सीमा 10 प्रतिशत से ज्यादा न हो
विकसित देश निवेश, प्रतिस्पर्धा, श्रम, सरकारी खरीद, पर्यावरण और वैश्विक मूल्य श्रृंखला जैसे नये मुद्दों को आगे बढ़ा रहे हैं। खाद्यान भंडार के मुद्दे का स्थायी समाधान देश के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण है। वैश्विक व्यापार नियमों के तहत डब्ल्यूटीओ सदस्य देश की खाद्य सब्सिडी सीमा 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह सीमा 1986-88 की कीमतों को आधार बना कर रखी गई है। ऐसी आशंका है कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पूरी तरह से क्रियान्वयन से सब्सिडी सीमा पार कर सकती है। इसीलिए भारत खाद्य सब्सिडी सीमा के आकलन के लिए इस फार्मूले में संशोधन चाहता है। फिलहाल यह व्यवस्था है कि अगर सीमा बढ़ती है तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह उपबंध तबतक रहेगा जबतक सार्वजनिक खाद्यान भंडार मुद्दे का हल तलाश नहीं लिया जाता।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!