मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालांवाली को दी साढ़े 47 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 13 May, 2023 08:03 PM

25 crore roads will be repaired

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपए से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का उदï्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपए की एक परियोजना का उदï्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपए की...

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपए से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का उदï्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपए की एक परियोजना का उदï्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपए की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

 

 


मुख्यमंत्री ने बी.डी.पी.ओ. कार्यालय बड़ागुढा में गांव झोरडऱोही में 32 लाख 58 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित सरकारी पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। इसके अलावा 12 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से खंड बड़ागुढा में बनाए जाने वाले 11 वाटरकोर्स के रिमॉडङ्क्षलग व पुनर्वास कार्य, 2 करोड़ 7 लाख 64 हजार रुपए की लागत से गांव बप्प के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनने वाले 8 अतिरिक्त कमरे, लैब, शौचालय व कॉफ्रैंस हॉल तथा 1 करोड़ 17 लाख 79 हजार रुपए की लागत से गांव बरुवाली प्रथम व मानखेड़ा पंजाब सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

 

 


साथ उन्होंने कालांवाली के अम्बेडकर भवन में 4 करोड़ 59 लाख 92 लाख रुपए की लागत से बी.एम.बी. आर.डी. 322625 पर पुन: बनने वाले सिंगल स्पेन स्टील ब्रीज के कार्य, 1 करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपए की लागत से गांव देसू मलकाना से ग्याना पंजाब तक बनने वाली ङ्क्षलक रोड के कार्य व 25 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के विभिन्न 28 विशेष मुरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!