भारत के सबसे बड़े पेट फेस्टिवल ‘पेट फेड दिल्‍ली में कैरी माय पेट को मिला बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स

Edited By Updated: 21 Dec, 2022 12:39 PM

carry my pet receives amazing response at pet fed delhi

पेट फेड इंडिया देश में पेट्स और उनके पैरेंट्स के लिये आयोजित होने वाला सबसे बड़ा पेट फेस्टिवल है।

नई दिल्‍ली। पेट फेड इंडिया देश में पेट्स और उनके पैरेंट्स के लिये आयोजित होने वाला सबसे बड़ा पेट फेस्टिवल है। पेट फेड बैंगलोर की सफलता के बाद, नई दिल्‍ली के ओखला में दो दिन के फेस्टिवल का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को एनएसआईसी ग्राउंड्स में किया गया। देश की भरोसेमंद पेट रिलोकेशन कंपनी कैरी माय पेट इस फेस्टिवल की ट्रैवेल पार्टनर थी। यह पेट फेड दिल्‍ली का मुख्‍य आकर्षण रहा।

यह आयोजन कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाली पेट केयर कंपनियों और अपने पालतू जानवरों के साथ शिरकत करने आए पैरेंट्स के लिए काफी सफल रहा। कै‍री माय पेट के स्‍टॉल पर सबसे ज्‍यादा लोग आये, क्‍योंकि वहाँ पेट पैरेंट्स को उसकी सेवाओं के बारे में बताने के लिये इंटरैक्टिव एक्टिविटीज और मिनियेचर एयरक्राफ्ट की व्‍यवस्‍था थी।

दो दिन में कैरी माय पेट के बूथ पर 2000 से ज्‍यादा विजिटर्स आये। कंपनी ने उन विजिटर्स को मॉक बोर्डिंग पास और उनके पेट्स के लिये फेक फिट-टू-फ्लाय सर्टिफिकेट देकर पूरी ट्रैवेल प्रोसेस दिखाने की प्‍लानिंग की थी, ताकि उन्‍हें समझाया जा सके कि प्रोसेस कैसे काम करता है और आखिर में पेट के साथ प्‍लेन पर कैसे जाया जाता है। कंपनी ने लोगों को ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग तरीकों के जरिये पेट रिलोकेशन का प्रोसेस भी समझाया, उनके सवालों के जवाब दिये और उन्‍हें विशेषज्ञ मार्गदर्शन भी मुहैया कराया गया। 

इस आयोजन की सफलता पर कैरी माय पेट के को-फाउंडर श्री आमिर इस्‍लाम ने कहा, “नवंबर में पेट फेड बेंगलुरू को आनंददायक रिस्‍पॉन्‍स के बाद, हम दिल्‍ली के इवेंट में भी सबका शानदार रिस्‍पॉन्‍स पाकर काफी खुश हैं। मिनियेचर एयरक्राफ्ट इसलिये बनाया गया था, ताकि पेट पैरेंट्स को हमारी सेवाओं के बारे में समझाया जा सके और यह बात इवेंट का मुख्‍य आकर्षण बन गई।”

कैरी माय पेट ने पेट फेड मुंबई और पेट फेड दिल्‍ली के साथ भी साझेदारी की है। कंपनी ने 6000 से ज्‍यादा पेट रिलोकशंस पूरे किए हैं, जिनमें 7200 से ज्‍यादा पेट्स की भारत, और दुनिया के 30 से ज्‍यादा देशों में जगह बदली गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!