डेरा ब्यास प्रमुख की धर्मपत्नी शबनम कौर ढिल्लों पंचतत्व में विलीन

Edited By Priyanka rana,Updated: 07 Dec, 2019 09:33 AM

death of bibi shabnam kaur dhillon

डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लोंं की पत्नी बीबी शबनम कौर ढिल्लों का 27 नवम्बर को इंगलैंड के बैडफोर्ड अस्पताल में निधन हो गया था।

बाबा बकाला साहब(राकेश,अठौला) : डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लोंं की पत्नी बीबी शबनम कौर ढिल्लों का 27 नवम्बर को इंगलैंड के बैडफोर्ड अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज डेरा ब्यास में स्थित श्मशानघाट में 12 बजे किया गया। सबसे पहले गुरबानी शबद और कीर्तन सोहिला का पाठ किया गया। माता की चिता को अग्नि उनके पुत्रों गुरप्रीत सिंह और गुरकीरत सिंह ने दी। 

विशेष जहाज द्वारा दिल्ली से डेरा ब्यास लाई गई पार्थिव  देह एक ताबूत में बंद थी, जिसको बाबा जी और पारिवारिक सदस्यों ने संस्कार के मौके खोला। बिल्कुल सादा तरीके से अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें शामिल होने चाहे दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे, परंतु डेरा प्रबंधकों ने पहले ही सूचना देकर संगत, डेरा निवासियों और अन्य डेरों के मुलाजिमों को इसमें शामिल होने से रोक दिया था। 

अंतिम संस्कार में बाबा जी का परिवार, डेरा प्रबंधक, पंजाब और केंद्र के कई प्रतिनिधि और संत समाज शामिल हुआ। आज सुबह रोजाना की तरह सत्संग हुआ, जिसमें बाबा जी ने हाजिरी दी। इस मौके पर सदमे में होने पर भी बाबा जी ने संगत और सत्संग को पहल दी और इससे पहले दिल्ली और दुबई में भी सत्संग किए। 

सत्संग में उन्होंने कहा कि कुदरत का कानून है कि जो भी इस संसार में आया है उसने जाना ही है, जाने वाला अपना मार्ग खुद बनाता है। इस दौरान कुछ श्रद्धालु महिलाओं की आंखों से आंसू आ गए, पर बाबा जी ने उनको इशारा कर रोका। बीबी शबनम कौर ढिल्लों की अंतिम रस्में डेरा ब्यास में ही 8 दिसम्बर को निभाई जाएंगी। 

संस्कार के मौके पर पंजाब के स्वाथ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विजयइंद्र सिंगला, सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया, प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी, सांसद गुरजीत सिंह औजला, सांसद हंसराज हंस, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह के.पी., बीबी जागीर कौर पूर्व प्रधान एस.जी.पी.सी., सुखपाल सिंह खैहरा, सिमरनजीत सिंह मान प्रधान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर), संत बलजीत सिंह दादूवाल, नामधारी मिशन प्रमुख सतगुरु उदय सिंह जी, विधायक गुरजीत सिंह राणा, राज कुमार विधायक चब्बेवाल, बलविन्द्र लाडी विधायक हरगोबिन्दपुर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव मनजीत सिंह मन्ना के अलावा प्रशासन से डिप्टी कमिश्नर अमृतसर सहित हरियाणा, हिमाचल से कई नेता पहुंचे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!