खर्चे कम करके कर्मचारियों की सैलरी की तरफ ध्यान दे विभाग

Edited By pooja verma,Updated: 14 May, 2020 12:45 PM

department should pay attention to the salary of employees by reducing expenses

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिटको) की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने मांग कि है कि विभाग अन्य खर्चों में कटौती करके कर्मचारियों की सैलरी की तरफ ध्यान दे।

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा): चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिटको) की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने मांग कि है कि विभाग अन्य खर्चों में कटौती करके कर्मचारियों की सैलरी की तरफ ध्यान दे। इस संबन्ध में कमेटी की तरफ से सिटको की मैनेजिंग डायरेक्टर को लेटर भी लिखा गया हैं। जॉइंट एक्शन कमेटी के प्रेम लाल ने बताया कि जिस तरह से होटलों का काम ठप पड़ा है, उसे देखते हुए सिटकों के आगे भी कर्मचारियों की सैलरी पर संकट बरकरार रहेगा, इसलिए विभाग को अभी से उसके लिए पुख्ता कदम उठाने की जरूरत है। 

 

इसके लिए पहले तो खर्चों में कटौती करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल का अतिरिक्त खर्चा दिया जा रहा है वह बंद किया जाना चाहिए। साथ ही विभाग द्वारा होटलों में हो रहे अन्य खर्चों में भी कटौती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली चंडीगढ़ गेस्ट हाउस का ख़र्चा भी हमेशा सिटको द्वारा ही उठाया जाता है, उसे भी विभाग द्वारा उठाना बन्द किया जाना चाहिए, क्योंकि वहां पर अन्य राज्यों के अधिकारी भी ठहरते हैं। इसके इलावा उन्होंने कहा कि सिटको के कई अधिकारियों के आफिस में दोबारा एयर कंडीशनर लगाने का प्लान चल रहा है, जिसे रदद् किया जाना चाहिए। 

 

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक जो खाना पहुंचाया जा रहा है, वह सिटकों के होटलों में बनाया जाना चाहिए, उससे स्टाफ का सही उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जब मिड डे मिल तक विभाग तैयार करवा सकता है तो ये खाना तैयार करने में क्या दिक्कत है। उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि इस संकट की घड़ी में इन सभी मांगों की तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि कर्मचारी किसी भी तरह से प्रभावित न हो।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!