दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 में कल धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान महावीर जयंती

Edited By Updated: 18 Apr, 2016 04:15 PM

digambar jain temple in sector 27 will be a celebration at lord mahavir jayanti

दिगंबर जैन मदिर सोसाइटी सेक्टर 27 में 19 अप्रैल को भगवान महावीर जी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा।  इस उपलक्ष्य में एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा सेक्टर 27 के मंदिर से निकलेगी और उसके बाद सेक्टर 28 के श्वेतांबर मंदिर से होकर मंदिर वापस पहुंचेगी...

चंडीगढ़ : दिगंबर जैन मदिर सोसाइटी सेक्टर 27 में 19 अप्रैल को भगवान महावीर जी की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा।  इस उपलक्ष्य में एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा सेक्टर 27 के मंदिर से निकलेगी और उसके बाद सेक्टर 28 के श्वेतांबर मंदिर से होकर मंदिर वापस पहुंचेगी जहां पर इसका विधिवत समापन होगा। इसके बाद भगवान महावीर का पांडवशिला अभिषेक कराया जाएगा।  उसके बाद सोसाइटी की तरफ से जन साधारण के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।   
 

मंदिर सोसाइटी के महासचिव राजिंदर प्रसाद जैन ने बताया कि इस समारोह में उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी, जस्टिस  राज राहुल गर्ग, रिटायर जज एसके जैन, मेयर अरूण सूद, भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन व स्थानीय पार्षद सतिंदर सिंह खासतौर पर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जैन ने बताया कि यह विशाल यात्रा सुबह दस बजे गाजे-बाजे के साथ शुरु होगी। उधर दिगबंर जैन सोसाइटीे पदाधिकारियों ने महावीर जयंती का अवकाश 19 अप्रैल को घोषित करने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक , सलाहकार व गृह सचिव को धन्यवाद दिया है। सोसाइटी के प्रधान नवरत्न जैन महासचिव राजिंदर प्रसाद जैन व अन्य पदाधिकारियों रमेश चंद्र जैन ,धर्मबहादुर जैन, आरपी जैन रविंदर जैन विनय जैन आदि ने भगवान महावीर जयंती पर शहर के लोगों को बधाई भी दी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!