100, 200 या 500 करोड़ नहीं…किराया बढ़ने से रेलवे को होगा इतने सौ करोड़ का बंपर फायदा

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 07:56 PM

not 100 200 or 500 crore but the railway will reap a massive profit of severa

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है, जिससे उसकी आमदनी में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। रेलवे ने नया किराया ढांचा लागू करने का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा।

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है, जिससे उसकी आमदनी में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। रेलवे ने नया किराया ढांचा लागू करने का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा। इस बदलाव का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं पर पड़ेगा, जबकि छोटी दूरी तय करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। रेलवे का अनुमान है कि इस फैसले से उसे करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।

रेलवे ने साफ किया है कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खासतौर पर ऑर्डिनरी क्लास में सफर करने वालों को पूरी राहत दी गई है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, छात्रों और कम दूरी के सफर करने वालों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर किराए में मामूली बढ़ोतरी की जाएगी।

रेलवे का नया किराया ढांचा
नए किराया ढांचे के अनुसार, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी कोच में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी सुनने में बेहद छोटी लगती है, लेकिन रोजाना करोड़ों यात्रियों के सफर को देखते हुए रेलवे के लिए यह एक बड़ी कमाई का जरिया साबित हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे पहले के मुकाबले सिर्फ 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

रेलवे अधिकारियों का क्या कहना?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला बढ़ती परिचालन लागत, ईंधन के खर्च और रखरखाव की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे लंबे समय से किराए में बड़ी बढ़ोतरी से बचता रहा है, लेकिन अब सीमित और संतुलित बदलाव के जरिए राजस्व बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे रेलवे को ट्रैक अपग्रेड, सुरक्षा उपायों और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जबकि यात्रियों पर सीधा और भारी आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!