जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में बॉक्सर कृष पाल का चयन

Edited By Updated: 13 Feb, 2022 05:16 PM

have already represented the country

शहर के जूनियर बॉक्सर कृष पाल का चयन जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए इंडिया टीम में किया गया है। यह चैम्पियनशिप जॉर्डन में 27 फरवरी से खेली जाएगी। चंडीगढ़ बॉक्ंिसग सैंटर के कोच भगवंत सिंह मान ने बताया कि इन दिनों कृष पाल नैशनल बॉक्ंिसग अकादमी रोहतक...

चंडीगढ़,(लल्लन यादव) : शहर के जूनियर बॉक्सर कृष पाल का चयन जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए इंडिया टीम में किया गया है। यह चैम्पियनशिप जॉर्डन में 27 फरवरी से खेली जाएगी। चंडीगढ़ बॉक्ंिसग सैंटर के कोच भगवंत सिंह मान ने बताया कि इन दिनों कृष पाल नैशनल बॉक्ंिसग अकादमी रोहतक कैंप में शामिल हैं।  कोच ने बताया कि उनका चयन नैशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनका चयन टीम में किया गया है। कृष पाल 46 किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।  हालांकि इससे पहले भी इंडिया टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक पदक जीतने में सफल नहीं हुए। उनकी कोशिश है कि इस बार वह देश के लिए पदक जीत सकें।  शहर के सरकारी स्कूलों के छात्र भी नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पर देश व शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। कृष पाल शहर के गवर्नमैैंट हाई स्कूल-43 में 10वीं कक्षा का छात्र है।

 


खिताब जीतने पर फोकस रहेगा
 कृष पाल ने बताया कि 2016 से बॉकिं्सग की प्रैटिक्स कोच भगवंत सिंह के पास कर रहे हैं। पिछले दो सालों से लगातार कोविड-19 के मामले होने के कारण स्कूल नैशनल चैम्पियनशिप का आयोजन नहीं हो सका है। इसके साथ ही कई चैम्पियनशिप स्थागित भी हो गई हैं। ऐसे में अब जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब जीतने पर फोकस रहेगा। 

 


एशियन चैम्पियनशिप में ले चुका है भाग
कृष पाल का चयन पहली बार इंडिया टीम में नहीं हुआ है। इससे पहले भी दुबई में आयोजित जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं, लेकिन उसमें पदक जीतने से चुक गए थे। इस बार कोच को पाल से पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। कोच का कहना है कि नैशनल चैम्पियनशिप में पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं पाल ने सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया है। ऐसे में उम्मीद है कि उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है और वह पदक जीतने में सफल हो सकता है। इन दिनों वह नैशनल बॉक्ंिसग अकादमी में कैंप में भाग ले रहे हैं। जहां पर वह बेसिक कमजोरियों पर कार्य कर रहे हैं।

 


पी.यू. करेगा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप की मेजबानी
वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) की मेजबानी करने जा रही है। यह प्रतियोगिता 1 से 5 मार्च तक सुखना लेक पर आयोजित होगी। प्रतिभागी टीमें इस टूर्नामैंट के लिए 22 फरवरी तक अपनी एंट्री फीस जमा करवा सकती हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों व कोचों को डबल डोज वैक्सीन या आर.टी.पी.सी.आर. की 72 घंटे पहले कोविड-19 की नैगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस के मुताबिक होगा। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!