यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा, पूरी सावधानी बरतें : हैल्थ एक्सपर्ट

Edited By pooja verma,Updated: 02 Jun, 2020 10:29 AM

here the risk of infection is high take full care

सैलून जैसी जगह में  इस वक़्त जाना क्या ख़तरनाक साबित हो सकता है ?

चंडीगढ़ (पाल) : सैलून जैसी जगह में  इस वक़्त जाना क्या ख़तरनाक साबित हो सकता है ? पीजीआई स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ की डॉक्टर सोनू गोयल कहते हैं कि कई जगहों पर इस तरह के मामले सामने आ चुकी है सैलून में लोगों को कोरोना संक्रमण मिला हो। लेकिन इस तरह का कोई प्रूव फैक्ट नहीं है यहाँ जाने से आपको रिस्क फेक्टर और बढ़ जाता है फ़ेस मास्क जैसी दूसरी सेफ़्टी एडवाइज जरुरी है। 

 

कस्टमर मुंह व आंखों को बिलकुल टच न करें
अपनी सेफ्टी अब अपने हाथ में है। बेसिक चीजों का ध्यान रखें। सबसे जरूरी है को किसी भी चीज को टच न करें। खास कर अपने फेस को। बाल काटते वक्त बाल कट कर फेस व बॉडी पर गिरते हैं जो इरिटेट करते हैं। मुंह और आंखों को बिल्कुल भी न हाथ लगाएं। अगर वायरस कपड़ों या दूसरी जगह लग भी गया तो वह तब तक इंफेटेड नहीं कर सकता, जब तक कि आप उसे टच करने के बाद अपने आप को टच न कर लें। हमारे पास वायरस को खत्म करने की मैडीसन तो नहीं है लेकिन बेसिक चीजों का हमें पता है जैसे फेस मास्क, हैंड वाशिंग, सोशल डिस्टैंसिंग को फॉलो करें तो वायरस से बचा जा सकता है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!