आज लग रहा है चंद्रग्रहण, जानिए किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Edited By ,Updated: 04 Apr, 2015 08:11 AM

article

शनिवार दिनांक 04.04.15 चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि है तथा इस दिन वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लग रहा है। पूर्ण चंद्रग्रहण उस समय घटित होता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है। परिक्रमा करते हुए चंद्रमा इस स्थिति में आ जाता है कि वह...

शनिवार दिनांक 04.04.15 चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि है तथा इस दिन वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण लग रहा है। पूर्ण चंद्रग्रहण उस समय घटित होता है, जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है। परिक्रमा करते हुए चंद्रमा इस स्थिति में आ जाता है कि वह पृथ्वी की ओट में पूरी तरह से छिप जाता है और उस पर सूर्य की रौशनी नहीं पड़ती।                            

ज्योतिष के खगोल शास्त्र के अनुसार सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी की विशिष्ट स्थितियों के कारण निर्मित होने वाला यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत तथा समस्तर हिंदमहासागर क्षेत्र से दर्शित होगा। अतः पूर्ण चंद्रग्रहण का प्रभाव व सूतक हर जीवजंतु पर प्रभावी होगा।

भारतीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के रेखांश-अक्षांश व वर्त्तमान गोचर स्थित के अनुसार पूर्णिमा तिथि शुक्रवार दिनांक 03.04.15 शाम 03 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ होकर शनिवार दिनांक 04.04.15 शाम 05 बजकर 35 मिनट तक विद्यमान रहेगी। पूर्ण चंद्रग्रहण हस्त नक्षत्र में लग रहा रहा है अतः हस्त नक्षत्र दिनांक 03.04.15 रात 08 बजकर 50 मिनट से प्रारंभ होकर शनिवार दिनांक 04.04.15 रात 11 बजकर 35 मिनट तक विद्धमान रहेगा। पूर्ण चंद्रग्रहण का सूतक शनिवार दिनांक 04.04.15 प्रातः 3 बजकर 46 मिनट से शुरू हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार पूर्ण चंद्रग्रहण का प्रारंभ शनिवार दिनांक 04.04.15 शाम 3 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ होकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। पूर्ण चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 30 मिनट पर अपने चरम स्तर पर पहुंचेगा, जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया से पूरी तरह ढंका नजर आएगा।

पूर्ण खग्रास चंद्रग्रहण पूरे भारत में कहीं आंशिक और कहीं अर्ध रूप में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण नागालेंड के कोहिमा क्षेत्र में शाम 5 बजकर 25 मिनट और असम के डिब्रूगढ़ क्षेत्र में पांच बजकर 28 मिनट पर अधिक समय तक और स्पष्ट दिखाई देगा। खग्रास चंद्रग्रहण का मध्य काल शाम पांच बजकर 50 मिनट 30 सेकंड और मोक्ष काल शाम 7 बजकर 15 मिनट और 2 सेकंड रहेगा। चन्द्रोदय होते ही चंद्रग्रहण देश की राजधानी दिल्ली में शाम 6 बजकर 39 मिनट, पंजाब के अमृतसर मे शाम 6 बजकर 52 मिनट, जालंधर मे शाम 6 बजकर 47 मिनट, चंडीगढ़ मे शाम 6 बजकर 41 मिनट, हरिद्वार मे शाम 6 बजकर 36 मिनट,  चेन्नई में शाम 6 बजकर 20 मिनट, कोलकाता में शाम 5 बजकर 51 मिनट और मुम्बई में शाम 6 बजकर 54 मिनट पर नजर आयेगा।

चंद्रग्रहण पर द्वादश राशि पर क्या होगा असर

मेष राशि: कार्य, व्यापार व आय में वृद्धि के योग हैं। 

वृष राशि: लंबित कार्य बनेंगे व प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। 

मिथुन राशि: पारिवारिक क्लेश व मित्रों से कलह के योग हैं।

कर्क राशि: संपर्क बढ़ने से आर्थिक पक्ष मजबूत होने के योग हैं।

सिंह राशि: पारिवारिक समृद्धि व शुभकार्य पर निवेश के योग हैं।

कन्या राशि: परिजनों के स्वास्थ को लेकर आर्थिक नुकसान के योग हैं।

तुला राशि: व्यवसायिक उन्नति व अकस्मात धन प्राप्ति के योग हैं।

वृश्चिक राशि: शारीरिक व मानसिक व्यग्रता के योग हैं। 

धनु राशि: वादविवाद व लड़ाई झगड़ों के योग हैं।

मकर राशि: रिश्तों में विश्वासघात व धोखाधड़ी के योग हैं। 

कुंभ राशि: शत्रुओं व विरोधियों द्वारा पीड़ित होने के योग हैं।

मीन राशि: अकस्मात दुर्घटना या तबीयत बिगड़ने के योग हैं।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल kamal.nandlal@gmail.com

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!