मौत से जुड़ा ये सच क्या जानते हैं आप !

Edited By Lata,Updated: 29 Mar, 2019 10:25 AM

do you know what these truths related to death

महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़ी ऐसी बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें सुखी जीवन जीने के राज छिपे हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़ी ऐसी बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें सुखी जीवन जीने के राज छिपे हैं। कहते हैं अगर कोई व्यक्ति इनकी बताई हुई सीखों को अपना लेता है तो उसे जीवन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। उनकी हर एक कथा इतनी प्रेरणादायक होती है कि व्यक्ति को उसे सुनने मात्र से ही उसी अपनी हर मुश्किल का समाधान मिल जाता है। आज हम आपको उनसे जुड़ी ऐसी कथा के बारे में बताने जा रहे हैं जो मृत्यु से संबंध रखती है। 
PunjabKesari, kundli tv Mahatma Buddha image
एक बार किसी महिला के बेटे की अचानक मृत्यु हो गई और उसका पति पहले ही मर चुका था। लेकिन अपने पुत्र के जाने के बाद वह पागल सी हो गई थी। मृत बच्चे के शव को लेकर वह पूरे गांव में घूमने लगी और घूमते हुए महात्मा बुद्ध के पास पहुंची औक रहने लगी कि यह मेरा इकलौता पुत्र है और यही मेरे जीने का सहारा, ये न रहा तो मेरा जीवन किसी काम का नहीं, कृपा करके किसी तरह मेरे पुत्र को जीवित कर दें। 
PunjabKesari, kundli tv Mahatma Buddha image
गौतम बुद्ध ने महिला को कहा कि ठीक है मैं तुम्हारे पुत्र को जीवित कर दूंगा। लेकिन पहले मेरा एक काम करो कि गांव के किसी एक घर में से मुट्ठी भर अनाज ले आओ और एक बात ध्यान रखना कि उस घर में किसी की मौत न हुई हो।  
PunjabKesari, kundli tv, Mahatma Buddha image
ये सुनकर महिला बहुत खुश हुई और ऐसे घर की तलाश में निकल गई। एक-एख घर जाकर उसने सबसे पूछा कि इस घर में किसी की मौत तो नहीं हुई। ऐसे पूछते-पूछते उसे शाम हो गई लेकिन गांव में एक भी घर ऐसा नहीं मिला जहां से अनाज मिल सके और जहां किसी की मृत्यु न हुई हो। अंत में उसे ये बात समझ आ गई कि मृत्यु एक ऐसा सच है जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। जिस भी जीव का जन्म हुआ है उसकी मौत निश्चित है और एक न एक दिन सभी को मरना है। वह औरत वापिस जब गौतम के पास पहुंची और कहने लगे कि मेरे बेटे को जीवित भले न करें लेकिन मृत्यु का रहस्य समझा दें। 
PunjabKesari, kundli tv, Mahatma Buddha image
तभी बुद्ध ने कहा कि मैंने तुम्हें घर-घर इसीलिए भेजा था, ताकि तुम्हें मृत्यु की सच्चाई मालूम हो सके। जिसने जन्म लिया है, उसे एक दिन अवश्य ही मरना है, क्योंकि यही जीवन का स्वभाव है। 
Periods में औरतों को क्यों माना जाता है अछूता ?

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!