Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Mar, 2023 12:30 PM

इंगलैंड और वेल्स में सभी धार्मिक समूहों के बीच हिंदू सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य हैं। उनमें दिव्यांगता का प्रसार भी सबसे कम है। नई जनगणना के आंकड़ों से यह बात पता चली है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन (अनस): इंगलैंड और वेल्स में सभी धार्मिक समूहों के बीच हिंदू सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य हैं। उनमें दिव्यांगता का प्रसार भी सबसे कम है। नई जनगणना के आंकड़ों से यह बात पता चली है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
ऑफिस फॉर नैशनल स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 में कुल आबादी के 82 प्रतिशत औसत की तुलना में 87.8 प्रतिशत हिंदुओं का स्वास्थ्य या तो ‘बहुत अच्छा’ या ‘अच्छा’ था। हिंदुओं में दिव्यांगता का सबसे कम प्रसार (8.8 प्रतिशत) है, जबकि इसके बाद सिख (10.8 प्रतिशत) और मुस्लिम (11.3 प्रतिशत) थे, जो इंगलैंड और वेल्स के लिए 17.5 प्रतिशत के कुल आंकड़े से काफी नीचे है।
स्व-घोषणा पर आधारित आंकड़ों के अनुसार, कुल जनसंख्या के 33.8 प्रतिशत की तुलना में हिंदुओं में ‘स्तर 4 या उससे ऊपर’ योग्यता का उच्चतम प्रतिशत 54.8 प्रतिशत है। केवल 31.6 प्रतिशत ईसाइयों ने बताया कि उनके पास समान स्तर की शिक्षा है। जनगणना के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि यहूदियों के बाद हिंदुओं का ‘पेशेवर व्यवसायों’ में सबसे अधिक प्रतिशत है। वे 14.2 प्रतिशत के साथ ‘प्रबंधकों, निदेशकों या वरिष्ठ अधिकारी’ व्यवसाय में दूसरे स्थान पर हैं। पेशेवर व्यवसायों में लोगों का उच्चतम प्रतिशत 34.2 है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कह कि स्वयं की धार्मिक पहचान ‘सिख’ के रूप में बताने वाले 77.7 प्रतिशत लोगों के पास खुद का घर है।
