Kundli Tv- जानते हैं ! आज भगवान श्रीकृष्ण देने जा रहे हैं पुत्र प्राप्ति का वरदान

Edited By Aacharya Kamal Nandlal,Updated: 24 Jul, 2018 11:28 AM

आज मंगलवार जुलाई को 24.07.18 को आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के उपलक्ष्य में वासुदेव द्वादशी पर्व मनाया जाएगा।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
आज मंगलवार जुलाई को 24.07.18 को आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के उपलक्ष्य में वासुदेव द्वादशी पर्व मनाया जाएगा। भगवान कृष्ण को समर्पित वासुदेव द्वादशी का पर्व देवशयनी के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के वासुदेव स्वरूप के पूजन का विधान है। शास्त्र हेमाद्रि व वराह पुराण में वासुदेव द्वादशी का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है। सबसे पहले इस व्रत का व्यखान देवऋषि नारद द्वारा यदुवंशी राजा वसुदेव व उनकी पत्नी देवकी को बताया था। पिता वसुदेव के नाम पर ही कृष्ण को वासुदेव अर्थात वसुदेव का पुत्र कहते हैं। वासुदेव द्वादशी की पौराणिक कथा के अनुसार चुनार देश के राजा पौंड्रक ने स्वांग रचकर खुद को पुरुषोत्तम नाम से विख्यात करवा रखा था। इसके पिता का नाम भी वसुदेव था। इसलिए वह खुद को वासुदेव कहता था। 
PunjabKesari

मूर्ख व अविचारी पौंड्रक खुद को विष्णु का अवतार बताता था। नकली हाथों में नकली चक्र, शंख, तलवार, मोर मुकुट, कौस्तुभ मणि, पीले वस्त्र पहनकर खुद को कृष्ण कहता था। पौंड्रक ने श्रीकृष्ण से भी बैर लेकर अपने मित्र काशीराज की सहायता से श्रीकृष्ण के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर उनसे युद्ध प्रारंभ किया परंतु भगवान श्रीकृष्ण ने पौंड्रक का वध कर पाप का अंत किया। इस पर्व में भगवान वासुदेव के विभिन्न नामों व व्यूहों के साथ चरण से सिर तक के सभी अंगों की पूजा की जाती है। इस दिन लाल व पीले दो वस्त्रों से ढककर भगवान वासुदेव की स्वर्णिम प्रतिमा या सुनहरी चित्र का पूजन पानी भरे हुए पीतल के लोटे के ऊपर रखकर किया जाता है तथा लोटे समय प्रतिमा या चित्र का दान किया जाता है। इस पूजन में भगवान वासुदेव को हाथ का पंखा, टॉर्च-लैंप, लाल फूल व लाल फल चढ़कर उनकी पंचामृत से पूजा करके विष्णु सहस्रनाम का जाप करने का विधान है। वासुदेव द्वादशी के विशेष पूजन व्रत व उपाय से समस्याओं का समाधान होता है, पुत्र की प्राप्ति होती है तथा नष्ट हुआ धन और जायदाद पुन: प्राप्त होता है।

PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर पानी भरे हुए पीतल के लोटे पर भगवान वसुदेव का सुनहरी चित्र स्थापित कर विधिवत पंचोपचार पूजन करें। तांबे के दीपक में गौघृत का दीप करें, गुग्गल से धूप करें, लाल-पीले फूल चढ़ाएं, लाल चंदन चढ़ाएं, आम का फलहार चढ़ाएं, दूध-शहद पर तुलसी पत्र रखकर भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र से का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग बच्चों में बांट दें।

स्पेशल मंत्र: ॐ देवकिनन्दनाय विद्ममहे, वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात॥

स्पेशल मुहूर्त: दिन 12:00 से दिन 12:54 तक।

अगर आज आप किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं या किसी खास से अपने मन की बात कहना चाहते है तो बिंदास एक्सप्रेस करें अपने दिल का हाल और इसके लिये सबसे बेस्ट टाइम है- 09:05-10:46

अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 12:27-14:09

आज आप कोई नया कन्सट्रक्शन करवा रहे है या कोई नीव रखना चाहते हों तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है-10:46-12:27

अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सीजेरियन कराने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा-12:27-14:09

अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 17:32 to 19:13

अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 10:46 to 12:27

अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने के सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा- 12:27 to 14:09

अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 12:27-14:09

आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें है तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 10:46-12:27

अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 17:32-19:13

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: भगवान वासुदेव पर चढ़े लाल चंदन से मस्तक पर तिलक करें। 

गुडलक के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़ा तुलसी पत्ता जेब में रखें। 

विवाद टालने के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े गेहूं के दाने जल प्रवाह करें।  

नुकसान से बचने के लिए: पीले फूलों की 12 पत्तियां भगवान वासुदेव पर चढ़ाएं। 

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: श्रीकृष्ण पर पीपल का पत्ता चढ़ाएं। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: भगवान वासुदेव के पूजन में शंख बजाएं।

लव लाइफ मे सक्सेस के लिए: राधा-कृष्ण मंदिर में लाल फूल चढ़ाएं। 

मेरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: लाल कपड़े में गेहूं बांधकर विष्णु मंदिर में चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

जानें, कैसे इस वस्तु से होंगी सभी परेशानियां दूर  (देखें VIDEO)

 

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!