आज से शुरू पुरुषोत्तम मास, 13 जून तक रहें सतर्क

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 May, 2018 12:45 PM

mal mass dont do these things for money and luck

आज 16 मई, 2018 बुधवार प्रथम (अधिक) ज्येष्ठ शुक्ल की प्रतिपदा तिथि है। इसके साथ ही श्री हरि विष्णु का प्रिय अधिक मासारम्भ हो गया है, जिसे पुरुषोत्तम और  मलमास के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्र कहते हैं इस

आज 16 मई, 2018 बुधवार प्रथम (अधिक) ज्येष्ठ शुक्ल की प्रतिपदा तिथि है। इसके साथ ही श्री हरि विष्णु का प्रिय अधिक मासारम्भ हो गया है, जिसे पुरुषोत्तम और  मलमास के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्र कहते हैं इस माह का खास महत्व है, जो व्यक्ति भगवान पुरुषोत्तम की आराधना करता है उसे धन और भाग्य के साथ संसार के सभी सुख प्राप्त होते हैं। 13 जून तक पुरुषोत्तम मास रहेगा, शुभ कार्यों पर विराम लगा रहेगा जैसे मुंडन, विवाह, गृहप्रवेश, नामकरण, प्रॉपर्टी या किसी भी तरह की नई चीज़ की खरीदारी भी न करें। शास्त्रों के अनुसार-

यस्मिन चांद्रे न संक्रान्ति: सो अधिमासो निगह्यते तत्र मंगल कार्यानि नैव कुर्यात कदाचन्।

अर्थात- जिस चन्द्र मास में सूर्य की कोई भी संक्रांति न आए, उस महीने को अधिक मास कहा जाता है।


कहते हैं कि इस महीने का अपना कोई स्वामी नहीं था इसलिए पितर पूजा और मांगलिक कामों पर विराम लगा रहता था। निन्दित माने जाने वाले इस माह को भगवान पुरुषोत्तम ने अपना नाम दिया।

अहमेते यथा लोके प्रथितः पुरुषोत्तमः। तथायमपि लोकेषु प्रथितः पुरुषोत्तमः।।

अर्थात- जैसे इस लोक में मैं (भगवान) पुरुषोत्तम नाम से प्रसिद्ध हूं, उसी तरह मलमास भी पुरुषोत्तम नाम से विख्यात होगा।


13 जून तक बरतें सावधानी, न करें ये काम

मांसाहार न खाएं।

प्याज, लहसुन, गाजर, मूलू, दाल और तेल का सेवन न करें।

इसके अलावा सफेद धान, चावल, गेहूं, तिल, जौ, बथुआ, कंकडी, मंचावल, मूंग, शहतूत, सामक, मटर, पीपल, सौंठ, आंवला, सेंधा नमक और सुपारी आदि भी न खाएं।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!