Market Astrology: इस सप्ताह व्यापार में आएगा नया उछाल

Edited By Jyoti,Updated: 04 Apr, 2021 09:48 AM

market astrology

आलोच्य सप्ताह (7 से 13 अप्रैल तक) के दौरान सिर्फ शुक्र राशि तबदील करता है। वह मीन राशि से निकल कर मेष राशि पर प्रवेश करता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (7 से 13 अप्रैल तक) के दौरान सिर्फ शुक्र राशि तबदील करता है। वह मीन राशि से निकल कर मेष राशि पर प्रवेश करता है। बुध नक्षत्र पर अपनी पोजीशन भी तबदील करता है। शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग तथा मार्कीट के साथ जुड़े अन्य मुद्दों को देखने से मालूम देता है कि इस सप्ताह में बेशक उठापटक तो होती रहेगी, तो भी बाजार कुछ दिन एक रुख के प्रभाव में जरूर चल सकता है।

इस सप्ताह में 7 तथा 12 तारीख के बाजार रुख को खास इंपोर्टैंस देनी चाहिए क्योंकि इन दिनों में बना रुख आगे बाजार पर प्रभावी रह सकता है। वैसे 12 तारीख के लिए किसी अच्छे मौके पर लगे मंदे फल सकते हैं।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों तथा वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे-जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं इत्यादि में 7 अप्रैल वाला रुख 9 तक चलेगा। 10-11 बाजार की छुट्टी, फिर 12 अप्रैल को झटका के साथ बाजार एक तरफ चल सकता है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में 7 अप्रैल को तेजी बनने की सूरत में 9 तक तेजी। फिर 12, 13 अप्रैल मंदे वाले दिन हो सकते हैं।

शेयर मार्कीट में 7 अप्रैल को तेजी बनने पर 8, 9 अप्रैल तेजी रहेगी, किन्तु यदि 7 अप्रैल को मंदा बन गया तो फिर आगे दो दिन मंदा चल सकता है। 10-11 बाजार की छुट्टी। 12 तारीख को यदि रेट टूट जाएं तो फिर 13 अप्रैल को भी मंदा समझें।  गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 7 अप्रैल के रुख को देखकर 9 तक काम करें। 12 अप्रैल के लिए दो तरफा लगाना सही रहेगा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में 7 अप्रैल को रेट एक तरफ चल सकते हैं। 12 अप्रैल मंदी का झटका आने पर 13 तारीख को भी नर्मी रहेगी। हाजिर मार्कीट में कुछ दिन ग्राहकी तथा कुछ दिन बिकवाली दिखेगी, इसलिए दोनों लवालों तथा बिकवालों को संभल-संभाल कर काम करना ठीक रहेगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!