Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jul, 2022 12:27 PM

इस सप्ताह 4 ग्रहों की चाल बदलेगी लेकिन इनमें से सूर्य और बुध के 16 जुलाई को राशि परिवर्तन करने के कारण इन दोनों का प्रभाव बाजार पर नजर नहीं आएगा लेकिन शनि के 12 जुलाई को वक्री अवस्था में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: इस सप्ताह 4 ग्रहों की चाल बदलेगी लेकिन इनमें से सूर्य और बुध के 16 जुलाई को राशि परिवर्तन करने के कारण इन दोनों का प्रभाव बाजार पर नजर नहीं आएगा लेकिन शनि के 12 जुलाई को वक्री अवस्था में चलते हुए मकर राशि में प्रवेश करने और शुक्र के 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करने का निश्चित तौर पर बाजार पर असर नजर आएगा। सूर्य और बुध इस समय मिथुन राशि में युति बना कर बैठे हैं जबकि शुक्र के यहां आने से 3 दिन के लिए त्रिग्रही योग का निर्माण हो जाएगा। मिथुन राशि ट्रेड के कारक बुध की राशि है और इस राशि में तीन ग्रहों के योग से बाजार का मूड पॉजिटिव नजर आ सकता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

एस्ट्रो साईकल में स्थिति बाजार के लिए थोड़ी सुधरती नजर आ रही है। 11 जुलाई को जब बाजार खुलेगा तो चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में होंगे लिहाजा बाजार का मूड पॉजिटिव रह सकता है और बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। 12 जुलाई को चन्द्रमा केतु के मूला नक्षत्र में होंगे और इसी दिन शनि मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस दिन हालांकि बाजार दबाव में रह सकता है लेकिन स्टील और आई टी कंपनियों के शेयरों में तेजी बन सकती है। 13 जुलाई को चन्द्रमा शुक्र के पूर्व अषाढ़ा नक्षत्र में रहेंगे और शुक्र भी इसी दिन राशि बदल कर बुध की मिथुन राशि में गोचर करना शुरू करेंगे। इस से होटल, लग्जरी, सिनेमा जैसी कंपनियों के शेयरों में अच्छे मूव बन सकते हैं।

14 जुलाई को चन्द्रमा सूर्य के उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र में रहेंगे इस से पी एस यू सेक्टर की कंपनियों में तेजी बन सकती है और बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रह सकता है। 15 जुलाई को चन्द्रमा के अपने ही श्रावण नक्षत्र में रहने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहेगा इस दिन इंट्रा डे के सौदे संभल कर करें क्योंकि यहां आपकी पोजीशन फंस सकती है।
