सिर्फ इस एक गुण से आप बन सकते हैं महान

Edited By Lata,Updated: 04 Jan, 2019 04:05 PM

only with this one fact you will become famous

ऐसा देखा जाता है कि बहुत से लोग जीवन में सफलता पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें खूब तरक्की मिले।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
ऐसा देखा जाता है कि बहुत से लोग जीवन में सफलता पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि उन्हें खूब तरक्की मिले। इसके लिए व्यक्ति भगवान की प्रार्थना के साथ-साथ वे बहुत से उपाय भी करते हैं, ताकि उनका हर काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। लेकिन आपने बहुत बार ऐसा देखा होगा कि जब इंसान के पास बहुत सारा धन आ जाता है या फिर उसके सारे काम पूरे होने लग जाते हैं तो वे भगवान का शुक्रिया अदा करने की बजाए उन्हें भूल ही जाता है। वे भूल जाता है कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंचा है उसके पीछे ईश्वर की ही कृपा है। वो अपने धन और अपनी काबिलियत पर इतराने लग जाता है।
PunjabKesari
अगर कोई इंसान धन को लेकर अभिमान करता है तो उसे ये देखना चाहिए कि उससे ज्यादा धनवान इस दुनिया में ओर भी कई हैं। कई बार कुछ विद्वानों को अपनी विद्या का अभिमान हो जाता है क्योंकि वे भूल जाते हैं कि उनसे भी कई बड़े विद्वान बैठे हैं। इसलिए व्यक्ति को कभी भी किसी चीज़ पर अभिमान नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में भी कहा गया है कि जो लोग अहंकार त्याग देते हैं वही महापुरूष कहलाते हैं।
PunjabKesari
उदाहरण के तौर पर महाभारत में जब दुर्योधन द्वारा बनाए गए भोजन को ठुकरा कर भगवान कृष्ण ने महात्मा विदुर के घर का साग खाया था। अगर उस समय या अब देखा जाए तो क्या भगवान के पास किसी चीज़ की कोई कमी थी ? क्या भगवान ने किसी चीज़ को लेकर अंहकार किया था ? तो हम इंसानों की क्या औकात है कि हम आपस में ही अंहकार-अंहकार का खेल खेलते रहें। कहने का भाव है कि सब कुछ होते हुए भी ईश्वर केवल हमारे भाव के भूखे होते हैं इसी तरह इंसान को भी अंहकार का त्याग करते हुए मन में केवल प्यार की भावना को रखना चहिए।
PunjabKesari
ऐसे ही अपने वनवास के दौरान भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए लेकिन उनके भाई लक्ष्मण ने जूठे बेर को फे़ंक दिया। इसी से हमें पता चलता है कि भगवान राम को अपने भक्तों के प्रति कितना प्रेम है। अगर वे अपने भक्त की भावना को समझते हैं तो उसके अंहकार से भी वाकिफ़ होते हैं। शास्त्रों में भगवान के इन्हीं गुणों और उनके ऐसे स्वभाव की व्याख्या बताई गई है।
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!