आज से लेकर 5 जुलाई तक मिल रहे हैं भीषण विपदा के संकेत, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?

Edited By Jyoti,Updated: 05 Jun, 2020 02:46 PM

solar eclipse effect on zodiac sign

अपनी वेबसाइट के जरिए हम आपको लगभग चंद्र ग्रहण से जुड़ी तमाम जानकारी आप तक पहुंचा चुके हैं। वैसे तो ज्योतिषियों का कहना है कि इस ग्रहण का भारत पर खास प्रभाव नहीं है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपनी वेबसाइट के जरिए हम आपको लगभग चंद्र ग्रहण से जुड़ी तमाम जानकारी आप तक पहुंचा चुके हैं। वैसे तो ज्योतिषियों का कहना है कि इस ग्रहण का भारत पर खास प्रभाव नहीं है। मगर फिर माना जा रहा है कुछ राशियों का इस ग्रहण का कुछ खास असर पड़ने वाला है। तो वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान कुछ ऐसी भीषण विपदा घटनाएं हो सकती है। चलिए सब पहले जानते हैं कि 05 जुलाई तक के समय में ऐसा क्या खास है।  ज्योतिषीय गणना की मानें तो आन वाले महीने तक अगले ग्रह-नक्षत्रों में भारी उलटफेर देखने को मिल सकती है। इसके अनुसार 5 जून से 5 जुलाई 2020 तक एक महीने में तीन ग्रहण पड़ रहे हैं, जिनसे भीषण विपदा के आने का संकेत लगाया जा रहा है। 
PunjabKesari Chandra Grahan, Chandra Grahan 2020, Solar Eclipse, चंद्र ग्रहण, Solar Eclipse Effects, 05 June 2020, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology in hindi
ज्योतिषीय गणना में ग्रणह के प्रभावों को पर पुरानी कहावत प्रचलित है "एक पाख दो गहना, राजा मरे या सेना"।

इस कहावत का अर्थ है एक पक्ष (शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष) यानि 15 दिन में दो ग्रहण होने से या तो राज़ा की हत्या या सेना के मारे जाने का संकेत होता है। यानि कोई भीषण विपदा आ सकती है। बता दें आज यानि 05 जून को चंद्र ग्रहण, इसके बाद 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण के बाद 5 जुलाई को फिर से चंद्रग्रहण लग रहा है। जो करीब 15 दिन में ही पड़ रहे हैं। 

जिस दौरान चिंता की बात यह है कि एक पखवाड़े में दो ग्रहण ही नहीं एक महीने (5 जून से 5 जुलाई 2020 तक) में तीन ग्रहण होने जा रहे हैं जो कि ज्योतिष की दृष्टि से अशुभ संकेत दे रहे हैं।
PunjabKesari Chandra Grahan, Chandra Grahan 2020, Solar Eclipse, चंद्र ग्रहण, Solar Eclipse Effects, 05 June 2020, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology in hindi
इसके अलावा यहां जानें किन राशियों के ऊपर पर ग्रहण का कैसा होगा असर:
शुभ प्रभाव-
मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों को लिए यह ग्रहण काल शुभ रहने वाला है, तो वहीं वृषभ, तुला, धनु, और कुंभ राशि वालों को मध्यम लाभ देगा। 
PunjabKesari Chandra Grahan, Chandra Grahan 2020, Solar Eclipse, चंद्र ग्रहण, Solar Eclipse Effects, 05 June 2020, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra, Astrology in hindi
अशुभ प्रभाव- 
कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को अशुभ फल देगा।  ज्योतिषियों की सलाह है कि इसमें वृश्चिक राशि वालों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कंकण आकृति ग्रहण होने के साथ ही यह ग्रहण रविवार को होने से चूड़ामणि योग भी बना रहा है। जिस दौरान स्नान, दान, जप और हवन करने का दौगुना महत्व है।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!