बुजुर्गों का सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है : श्री विजय चोपड़ा

Edited By Lata,Updated: 02 Dec, 2019 10:39 AM

sri vijay chopra

श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित, 8 दिसम्बर को निकलने वाली शोभायात्रा में सभी संस्थाएं बढ़-चढ़कर हों शामिल : रवि शंकर शर्मा श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित, 8 दिसम्बर को निकलने वाली शोभायात्रा...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित, 8 दिसम्बर को निकलने वाली शोभायात्रा में सभी संस्थाएं बढ़-चढ़कर हों शामिल : रवि शंकर शर्मा
जालंधर (कोहली):
श्री गीता जयंती महापर्व के उपलक्ष्य में 8 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे श्री राम चौक से आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा के संबंध में तीसरी बैठक का आयोजन श्री गीता मंदिर, आदर्श नगर में किया गया जिसमें पिछले वर्ष आयोजित की गई श्री गीता जयंती शोभायात्रा में सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं तथा महानुभावों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए श्री विजय चोपड़ा ने कमेटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए, बुजुर्गों का सम्मान करना ही हमारी संस्कृति है। आज जरूरत है कि हम अपने ग्रंथों का ज्ञान फैलाएं। कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया गया। शामिल हुए विशेष मेहमान के रूप में राधेश्याम मोटर्स के एम.डी. राधेश्याम भारद्वाज ने कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और अपनी ओर से भरपूर सहयोग दिया।
PunjabKesari
उत्सव कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने कहा कि हम आभारी हैं उन धार्मिक संस्थाओं, महानुभावों तथा मंदिर कमेटियों के जो श्री गीता जयंती शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसे सफल बना रहे हैं। हर वर्ष श्री गीता जयंती शोभायात्रा का स्वरूप भव्य से भव्यतम होता जा रहा है जिसके लिए समस्त शहर की संस्थाएं तथा पंजाब क्षेत्र से सहभागी बन रही संस्थाएं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने 8 दिसम्बर को निकाली जा रही शोभायात्रा में सभी संस्थाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। पं. केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि श्री गीता जयंती वाले दिन धर्मक्षेत्र जालंधर में बड़े-बड़े संत-महात्माओं का आगमन हो रहा है। सभी नगर निवासी हिन्द समाचार ग्राऊंड में आयोजित होने वाले प्रात: 10 से 1.30 बजे तक श्री गीता महासम्मेलन में पहुंचकर पुण्य-लाभ लें। मंदिर के प्रधान विजय मरवाहा ने सभी का स्वागत किया। विनोद शर्मा ने कहा कि शोभायात्रा हर वर्ष बड़ी होती जा रही है। श्री राधा कृष्ण विश्व शांति चैरीटेबल सोसायटी के प्रधान रणदीप शर्मा ने अपने सभी सदस्यों के साथ शोभायात्रा में शामिल होने तथा 5100 रुपए देने की घोषणा की। राष्ट्रीय सेवा परिषद के प्रधान प्रवीण कोहली ने सभी से शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। मनोज नन्हा ने पुष्प वर्षा के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत करने की बात की। अजय कुमार शर्मा ने लंगर लगाने की घोषणा की। 

मंच का संचालन करते हुए सतीश कपूर ने सभी से शोभायात्रा मार्ग की परिक्रमा करने के लिए कहा। रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रमोद मल्होत्रा, राहुल बाहरी, मोहन लाल शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, गुलशन सभ्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान वंदना शर्मा एंड पार्टी ने 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आदि भजनों के द्वारा अपनी हाजिरी लगाई। 
PunjabKesari
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगमोहन सबलोक, अवनीश अरोड़ा, माल्टू जुल्का, कुणाल अग्रवाल, बाबा गोवर्धन दास, अशोक शर्मा, बलदेव राज, नवल किशोर कम्बोज, राजेश कुमार, अमृत खोसला, सोमनाथ सहोता, राजू गिल, विक्रम कुंदरा, राजीव शर्मा, रोजी अरोड़ा, प्रवीण शर्मा, सीमा रानी, दविंद्र चोपड़ा, आशा शर्मा, रमेश निश्चल, मदन लाल खुशदिल, जोगिंद्र कृष्ण शर्मा, रमेश शर्मा, यशपाल सफरी, प्रवेश शर्मा, नीरज शर्मा, यश पहलवान, एच.एन. यादव, सुमित कालिया, मट्टू शर्मा, सतीश जोशी, मनमोहन कपूर, पं. राकेश वत्स, दिनेश बिट्टू, अजय कुमार, अपोलो अरोड़ा, मनोहर लाल महाजन, नरिंद्र थापर, सुरेश अरोड़ा, संजीव शर्मा, राजेश खोसला, वरिंद्र शर्मा, अरुण नारंग, हरीश शर्मा, रमेश ग्रेवाल, नीरू कपूर, राधा चौहान, के.बी. श्रीधर, पं. कमलेश शर्मा, अश्विनी शर्मा, राजन सोनी, योगेश आनंद, दीवान अमित अरोड़ा, सुरिंद्र मोहन घई, सुमित बांसल, शम्मी कन्नौजिया, वंदना मेहता, तिलक राज, मीना शर्मा, सुभाष अरोड़ा, सुशील पाठक, कश्मीर चंद आहुजा, सुनील शर्मा, हरप्रीत सिंह, अशोक कटारिया, अगम चंद मिश्रा, दविंद्र दत्ता आदि सभी को श्री विजय चोपड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!