सास-बहू के रिश्ते को मीठा बनाएंगे ये उपाय

Edited By Jyoti,Updated: 04 Jun, 2018 09:59 AM

these solutions will make the relation of mother in law sweet

कहते हैं सास-बहू के रिश्ते की मूल पहचान है उनके बीच में चलती नोख-जोंक। इसके ऊपर एक कहावत भी प्रचलित है, जो इस प्रकार है कि जिस घर में दो बर्तन होंगे, वो खनकेंगे जरूर। अकसर लोगों के मुंह से कहते सुना है कि सास-बहू में कभी नहीं पटती और न पट सकती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

कहते हैं सास-बहू के रिश्ते की मूल पहचान है उनके बीच में चलती नोख-झोंक। इसके ऊपर एक कहावत भी प्रचलित है, जो इस प्रकार है कि जिस घर में दो बर्तन होंगे, वो खनकेंगे जरूर। अकसर लोगों के मुंह से कहते सुना है कि सास-बहू में कभी नहीं पटती और न पट सकती है। लेकिन वास्तु शास्त्र  के अनुसार यह संभव हो सकता है कि इनके बीच दोस्ती व प्यारकायम हो। इसके लिए कुछ ज्यादा करन की जरूरत भी नहीं पड़ती, बस अपनाने होंगे वास्तु के कुछ उपाय। वास्तु के इन उपाय को अपनानें दोनों के मन में एक दूसरे के लिए प्यार भर सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कुछ आसान से उपाय जिनसे मीठा हो सकता है दोनों का रिश्ता।

PunjabKesari

घर में तुलसी का पौधा लगाएं और प्रतिदिन इसका पूजन करें। सुबह-शाम दीपक लगाएं। इस उपाय को नियमित करने से घर में सदैव शांति का वातावरण बना रहेगा।

एक नारियल लें और उस पर काला धागा लपेट दें, काला धागा लपेटने के बाद इसे पूजा के स्थान पर रख दें। शाम को उस नारियल को धागे सहित जला दें। यह टोटका 9 दिनों तक करें। ऐसा करने से निश्चित ही असर देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें गुड़ तथा मीठा तेल डालकर जलाएं। इसके बाद इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रखें। इस उपाय से घर में शांति बनी रहेगी तथा समृद्धि में वृद्धि होगी।

अगर घर में हमेशा अशांति रहती है तो घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर श्वेतार्क (सफेद आक के गणेश) लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहेती है।

PunjabKesari

यदि आपके घर में किसी बुरी शक्ति के कारण झगड़े होते हैं, तो प्रतिदिन सुबह घर में गोमूत्र अथवा गाय के दूध में गंगाजल मिलाकर छिड़काव करें। इससे घर की शुद्धि होती है और बुरी शक्ति का प्रभाव कम होता है। 

घर के बर्तन के गिरने टकराने की आवाज़ न आने दें। बर्तन की आवाज़ आपसी क्लेश को दर्शाते हैं और अपने घर को हमेशा सजाकर सुन्दर रखें।

बहू को चाहिए की सूर्योदय से पहले घर में झाडू लगाकर कचड़े को घर के बाहर फेंके।

PunjabKesari

प्रतिदिन पहली रोटी गाय को एवं आखरी रोटी कुत्ते को खिलाएं।

रोटी बनाते समय तवा गर्म होने पर पहले उस पर ठंडे पानी के छींटे डाले और फिर रोटी बनाएं।

अगर आपको लगी है नज़र तो ये हैं लक्षण (देखें Video) 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!